Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp now allows desktop app users to share status update know details

WhatsApp का बड़ा गिफ्ट, लंबे इंतजार के बाद आया स्टेटस अपडेट के लिए जबरदस्त फीचर

वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट से जुड़ा एक और तगड़ा फीचर लाया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए है, जो वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप को यूज करते हैं। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जाानकारी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर की मदद से यूजर सीधे डेस्कटॉप ऐप से स्टेटस अपडेट शेयर कर सकेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 08:43 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp का बड़ा गिफ्ट, लंबे इंतजार के बाद आया स्टेटस अपडेट के लिए जबरदस्त फीचर

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से लगातार नए फीचर रोलआउट कर रही है। हाल में कंपनी ने नया बॉटम कॉलिंग बार इंटरफेस रोलआउट किया है। इसके साथ वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट से जुड़े नए फीचर्स को भी रिलीज किया है। इसमें स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट को शेयर करने वाला फीचर भी शामिल है। अब कंपनी स्टेटस अपडेट से जुड़ा एक और तगड़ा फीचर लाई है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए है, जो वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप को यूज करते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।

डेस्कटॉप ऐप से कर सकेंगे स्टेटस अपडेट
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जाानकारी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर की मदद से यूजर सीधे डेस्कटॉप ऐप से स्टेटस अपडेट शेयर कर सकेंगे। WABetaInfo ने X पोस्ट करके कहा कि वॉट्सऐप का यह फीचर टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर मैक 24.11.73 के लिए रोलआउट हुआ है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। अगर आप बीटा टेस्टर हैं, तो मैक पर इस फीचर को लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करके इंजॉय कर सकते हैं।

जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा फीचर
मैक यूजर्स को इस फीचर का बेसब्री से इंतजार था। अब तक यूजर डेस्कटॉप ऐप पर स्टेटस अपडेट्स को केवल देख पाते थे, लेकिन नए अपडेट ने यूजर्स को स्टेटस अपडेट पोस्ट करने की सुविधा दे दी है। यह फीचर स्टेटस अपडेट लगाने के लिए मोबाइल की जरूरत को काफी कम करने का काम करेगा। इसके साथ ही यह यूजर्स के मल्टी-डिवाइस एक्सपीरियंस को भी बेहद शानदार बनाएगा। कंपनी इस फीचर को मैक पर अभी बीटा वर्जन में रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी मैक यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

(Photo: jornalbits)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें