Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature for whatsapp web will display the number of viewers for channel updates know details

WhatsApp लाया यूजर्स के लिए एक और जबर्दस्त फीचर, चैनल अपडेट में मिला कमाल का ऑप्शन

वॉट्सऐप में चैनल अपडेट के लिए नया फीचर आया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फीचर वॉट्सऐप बीटा वेब के लिए है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को यह बताएगा कि चैनल अपडेट को कितने लोगों ने देखा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp लाया यूजर्स के लिए एक और जबर्दस्त फीचर, चैनल अपडेट में मिला कमाल का ऑप्शन

वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स की एंट्री हो रही है। इसी कड़ी में कंपनी अब एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का नाम 'Channel Update Viewers' है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी देते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को यह बताएगा कि चैनल अपडेट को कितने लोगों ने देखा है।

इससे चैनल ओनर को ऑडिएंस एंगेजमेंट के बारे में जरूरी डेटा मिलता है। इस फीचर को सबसे पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.24.15 में देखा गया था। WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को अब वॉट्सऐप वेब बीटा के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है।

बबल के अंदर दिखेगी हर चैनल अपडेट के व्यूअर्स की संख्या

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। नया फीचर चैनल ओनर्स को अपडेट्स की परफॉर्मेंस की जानकारी देगा। इसमें यूजर्स को मेसेज बबल के अंदर हर चैनल अपडेट के व्यूअर्स की संख्या दिखेगी, ताकि चैनल ओनर्स को ऑडिएंस एंगेजमेंट के बारे में पता चलते रहे।

यह फीचर उन यूजर्स के व्यूज को भी काउंट करेगा, जिन्होंने चैनल को फॉलो करने की बजाय केवल सर्च किया होगा। नया फीचर चैनल ओनर्स को अपडेट की क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही यह फीचर उन बिजनेस और ऑर्गनाइजेशन्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है, जो वॉट्सऐप चैनल का यूज मार्केटिंग टूल के तौर पर करते हैं।

ये भी पढ़ें:₹8061 में खरीदें 50MP के कैमरे वाला सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन, कैशबैक भी

चैनल ओनर नहीं देख पाएंगे व्यूअर्स के नाम और फोन नंबर

वॉट्सऐप का लेटेस्ट फीचर चैनल अपडेट को देखने वाले व्यूअर्स की प्राइवेसी को भी मेनटेन रखेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप चैनल ओनर्स को केवल अपडेट देखने वाले व्यूअर्स की संख्या का पता चलेगा। चैनल ओनर अपडेट व्यू करने वाले यूजर्स का नाम और फोन नंबर नहीं देख पाएंगे। कंपनी इस नए फीचर को कैसे रोलआउट करेगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। वेब क्लाइंट के लिए आने वाले इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। कंपनी आने वाले अपडेट्स में इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें