Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new double tap message reaction feature for android coming soon know details

WhatsApp चैटिंग हुई और मजेदार, डबल टैप करते ही होगा कमाल, जबरदस्त है नया फीचर

वॉट्सऐप में नए फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर का नाम डबल टैप रिऐक्शन है। इस फीचर की मदद से यूजर फोटो, वीडियो और GIFs पर इमोजी से क्विक रिप्लाइ कर सकेंगे। नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 08:30 AM
share Share

चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब अपने यूजर्स के लिए एक और एक्साइटिंग फीचर लेकर आई है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम डबल टैप रिऐक्शन है। वॉट्सऐप के अपडेट को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार यूजर इस फीचर की मदद से केवल डबल टैप करके फोटो, वीडियो और GIFs पर रिऐक्ट कर सकेंगे।

सीधे मीडिया व्यूअर स्क्रीन से कर सकेंगे रिऐक्ट
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का एक वीडियो भी X पोस्ट में शेयर किया है। इसमें आप इस नए फीचर की झलक देख सकते हैं। इस फीचर के आने से यूजर सीधे मीडिया व्यूअर स्क्रीन से ही फोटो, वीडियो और GIFs पर डबल टैप करके अपना रिऐक्शन दे सकेंगे। कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अब फास्ट शॉर्टकट्स पर तेजी से काम कर रही है। नया फीचर इसी का एक और नमूना है।

बाई-डिफॉल्ट हार्ट इमोजी का ही ऑप्शन
मेसेज पर डबल टैप करने पर रिऐक्शन में बाई-डिफॉल्ट हार्ट इमोजी ही डिस्प्ले होता है। मेसेज पर किसी और इमोजी से रिऐक्ट करना है, तो आपको रिऐक्शन ट्रे ओपन करना होगा। कंपनी अभी इस फीचर तो डिसेबल करने का ऑप्शन नहीं दे रही है। कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर बाई डिफॉल्ट होने के कारण थोड़ा इरिटेटिंग हो सकता है क्योंकि इसमें अनजाने में भी मेसेज पर हार्ट इमोजी रिऐक्शन की संभावना बनी रहती है। उम्मीद है कि कंपनी इसे बंद करने का फीचर भी जल्द लाएगी।

ये भी पढ़ें:यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, एंड-ऑफ-लाइफ लिस्ट में डाले गए ये पॉप्युलर फोन

बताते चलें कि WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.7 में देखा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करके वॉट्सऐप के इस नए फीचर को चेक कर सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें