Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp may soon bring a feature to mention group chats for status updates

WhatsApp ला रहा ग्रुप चैट्स के लिए कमाल का फीचर, स्टेटस अपडेट में मिलेगा तगड़ा ऑप्शन

वॉट्सऐप में ग्रुप चैट्स के लिए जबर्दस्त फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने पर यूजर स्टेटस अपडेट्स में ग्रुप चैट्स को मेंशन कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फीचर के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 03:39 PM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) में ग्रुप चैट्स के लिए जबर्दस्त फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने पर यूजर स्टेटस अपडेट्स में ग्रुप चैट्स को मेंशन कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.21 में देखा है। WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी एक X पोस्ट में देते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी स्टेटस अपडेट्स में ग्रुप चैट्स को मेंशन करने के लिए एक नया फीचर देने की तैयारी कर रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर एक बार में ग्रुप से सभी मेंबर्स को एक बार में नोटिफाइ कर सकेंगे। नया फीचर ग्रुप के सभी मेंबर्स को अलग से स्टेटस अपडेट्स में मेंशन करने की जरूरत को खत्म कर देगा। अभी कंपनी एक स्टेटस अपडेट के लिए अधिकतम 5 इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट्स को मेंशन करने का ऑप्शन दे रही है।

ग्रुप मेंशन फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर स्टेटस अपडेट के बारे में एक बार में ग्रुप के सभी मेंबर्स को इसकी जानकारी दे सकेंगे। ग्रुप मेंशन के साथ यूजर्स को किसी खास कॉन्टैक्ट को स्टेटस अपडेट दिखाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स को भी अडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रुप मेंशन ऑटोमैटिकली ग्रुप के सभी मेंबर्स के लिए स्टेटस अपडेट को विजिबल बना देगा। इसका वॉट्सऐप की करेंट सेटिंग्स को कोई कनेक्शन नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने से डायरेक्ट मेसेज भेजने वाले यूजर्स को काफी सुविधा होगी क्योंकि वे ग्रुप के सभी मेंबर्स को एक बार में ही मेसेज दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें:8 हजार रुपये से कम में खरीदें 8GB तक की रैम वाले फोन, 21 नवंबर तक बंपर सेल

जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल अपडेट
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की क्या सीमाएं हैं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी मेंशन के लिए एलिजिबल यूजर्स की संख्या को तय कर सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। फिलहाल यह फीचर अंडर डिवेलपमेंट और बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें