WhatsApp चैटिंग हुई और मजेदार, स्टिकर्स के लिए कंपनी लाई कमाल का फीचर
वॉट्सऐप का नया फीचर स्टिकर सर्च के लिए है। WABetaInfo ने इस लेटेस्ट अपडेट के चेंजलॉग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। यूजर्स को अब स्टिकर्स सर्च करने में पहले से काफी बेहतर एक्सपीरियंस होगा। इसके लिए कंपनी ने GIPHY सर्च को भी पहले से ज्यादा सटीक बना दिया है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई जबरदस्त फीचर की एंट्री हुई है। नए फीचर रोलआउट करने के इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए अब कंपनी स्टिकर्स के लिए एक काम का फीचर लाई है। कुछ दिन पहले मल्टिपल स्टिकर्स को बल्क में मैनेज करने वाले फीचर को बीटा वर्जन में रिलीज किया था। अब कंपनी ने GIPHY सर्च के लिए एक नया फीचर रोलआउट करके यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दे दिया है।
WABetaInfo ने शेयर किया अपडेट चेंजलॉग का स्क्रीनशॉट
वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस अपडेट का चेंजलॉग भी शेयर किया है। कंपनी के ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार यूजर्स को स्टिकर्स सर्च करने में पहले से काफी बेहतर एक्सपीरियंस होगा। इसके लिए कंपनी ने GIPHY सर्च को भी पहले से ज्यादा सटीक बना दिया है। इस सुधार से यूजर्स को चैटिंग के दौरान अपनी भावनाओं को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टिकर्स ट्रे में स्टिकर्स को रीअरेंज करने का ऑप्शन
नया फीचर उस वक्त बेहद काम आता है, जब यूजर वह स्टिकर भेजना चाहते हैं, जो पर्सनल स्टिकर कलेक्शन में मौजूद नहीं है। ऐसे में GIPHY के जरिए किए गए क्विक सर्च से आपको अपनी पसंद का ऐनिमेटेड स्टिकर मिल जाएगा। खास बात है कि यह अपडेट स्टिकर्स ट्रे में स्टिकर्स को रीअरेंज करने की भी सुविधा देता है। फेवरेट स्टिकर्स को ऐक्सेस करने के लिए कंपनी मूव स्टिकर्स का एक नया ऑप्शन भी दे रही है।
मीडिया व्यूअर स्क्रीन से ही डायरेक्ट रिप्लाइ और रिएक्ट
शेयर किए गए ऑफिशियल चेंजलॉग में यह भी कहा गया है कि अब यूजर मीडिया व्यूअर स्क्रीन से ही डायरेक्ट रिप्लाइ और रिएक्ट कर सकते हैं। ऐसे करने के लिए फोटो, वीडियो या GIF देखते वक्त यूजर स्क्रीन के बॉटम में दिए गए नए शॉर्टकट पर टैप कर सकते हैं। रिप्लाइ शॉर्टकट रिप्लाइ बार को ओनप करता है, ताकि यूजर बिना मीडिया व्यूअर से बाहर आए मेसेज को टाइप और सेंड कर सकें। वहीं, रिएक्शन शॉर्टकट बिवा व्यूइंग एक्सपीरियंस को खराब किए इमोजी सेलेक्ट करके अपने इमोशन्स को फटाफट एक्सप्रेस कर सकते हैं। बताते चलें कि लेटेस्ट अपडेट को कंपवी धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। अगले कुछ दिनों में यह सभी डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।