Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a security feature to block messages from unknown accounts know details

WhatsApp में आया बड़े काम का फीचर, अनजान अकाउंट से आने वाले मेसेज होंगे ब्लॉक

वॉट्सऐप में एक जरूरी फीचर की एंट्री हुई है। यह एक सिक्योरिटी फीचर है, जो अनजान अकाउंट्स से आने वाले मेसेजेस को ब्लॉक कर देता है। वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 07:28 AM
share Share

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर लाया है। यह एक सिक्योरिटी फीचर है, जो अनजान अकाउंट्स से आने वाले मेसेजेस को ब्लॉक कर देता है। वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.20.16 में देखा गया है है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। X पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं।

टॉगल से ऑन और ऑफ का ऑप्शन
स्क्रीनशॉट के अनुसार वॉट्सऐप ऐप सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में दिए गए अडवांस्ड ऑप्शन में Block unknown account messages का फीचर देने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर को टॉगल से ऑन और ऑफ किया जा सकता है। ऑन होने के बाद यह यूजर के नंबर पर अनजान अकाउंट्स से आने वाले मेसेजेस को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार यह सारे मेसेजेस को ब्लॉक नहीं करता।

यूजर्स तक पहुंचेंगे जरूरी मेसेज
यह फीचर कम समय में खूब सारे मेसेज भेजने वाले अनजान नंबर्स की पहचान करके उन्हें ब्लॉक करने का काम करता है। वॉट्सऐप का नया फीचर फोन में स्पैम मेसेज की ओवरलोडिंग को रोकता है, लेकिन इस बात को भी पक्का करता है कि अनजान नंबर से सेंड किए जाने वाले जरूरी मेसेज यूजर्स तक पहुंचे।

ये भी पढ़ें:Amazon Deal का खुलासा! केवल ₹39,999 में मिलेगा iPhone, मिलेंगे ये ऑफर्स

वॉट्सऐप का ऐल्गोरिद्म अनजान अकाउंट्स को करेगा ट्रैक
WABetaInfo ने कहा कि वॉट्सऐप का ऐल्गोरिद्म अनजान अकाउंट्स को ट्रैक करता है और स्पैम मेसेज की संख्या वापस नॉर्मल होने पर उन्हें ब्लॉक लिस्ट से रिमूव कर देता है। खास बात है कि वॉट्सऐर अनजान नंबर से ज्यादा मेसेज आने पर यूजर्स को नोटिफाइ करेगा, ताकि यूजर ऑनलाइन फ्रॉड और फिशिंग अटैक से खुद को सेफ रख सकें। यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट हुआ है। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

Photo: Tinkoffjournal

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें