Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a feature to quickly record voice messages with a single tap know details

WhatsApp लाया वॉइस मेसेज के लिए गजब का फीचर, बस एक बार करना होगा टैप

वॉट्सऐप ने वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर केवल एक बार टैप करके वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर्र iOS के लेटेस्ट वर्जन में ऑफर किया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp लाया वॉइस मेसेज के लिए गजब का फीचर, बस एक बार करना होगा टैप

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.70 में वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए नया फीचर रोलआउट किया था। इसमें यूजर्स को वॉइस मेसेजेस ट्रांसक्राइब करने के लिए ऑटोमैटिकली, मैन्युअली और डिसेबल का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग चल रही है। इसी बीच वॉट्सऐप वॉइस मेसेज से जुड़े एक नए फीचर की चर्चा शुरू हो गई है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को केवल एक बार टैप करके फटाफट वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.13.10.70 में उपलब्ध हो गया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी और X पोस्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए ऑफर किए जा रहे नए ऑप्शन को देख सकते हैं। अभी वॉट्सऐप यूजर्स को वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने के दो ऑप्शन मिलते हैं। पहले ऑप्शन में आप चैट में दिए गए माइक्रोफोन बटन को प्रेस और होल्ड करके अपने मेसेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, दूसरे ऑप्शन में लंबे मेसेज को रिकॉर्ड करने का फीचर दिया जा रहा है। इसमें आपको माइक्रोफोन बटन को प्रेस करके ऊपर की तरफ स्लाइड करना होता है। यह लॉक्ड मोड को ऐक्टिवेट कर देता है। इस ऑप्शन में आपको वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करते वक्त बटन को प्रेस करके रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

वॉट्सऐप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में इन दोनों ऑप्शन को मर्ज कर दिया है। अब यूजर केवल एक सिंगल टैप करके वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। अपडेट के आने के बाद वॉइस मेसेज के लिए माइक्रोफोन पर टैप करते ही लॉक ऑटोमैटिकली ऐक्टिवेट हो जाता है। इसका मतलब हुआ कि आपको मेसेज रिकॉर्ड करते वक्त माइक्रोफोन बटन को प्रेस करके की रखने या लॉक को ऐक्टिवेट करने के लिए ऊपर स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाले वीवो के फोन पर तगड़ी डील, ₹1500 का फ्लैट डिस्काउंट

जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल अपडेट

वॉट्सऐप इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करना चाहता है। साथ ही यह छोटा सा बदलाव यूजर्स को ज्यादा वॉइस मेसेज सेंड करने के लिए भी इंस्पायर करेगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए जल्द रिलीज कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें