Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a feature to animate some confetti emoji reactions for the new year

WhatsApp का न्यू ईयर स्पेशल फीचर कराएगा यूजर्स की मौज, आएगा चैटिंग का असली मजा

वॉट्सऐप नए साल के लिए एक खास फीचर लाने वाला है। यह फीचर मेसेज रिएक्शन के लिए यूज होने वाले इमोजी को शानदार ऐनिमेशन देता है। इस फीचर के आने से यूजर फेस्टिव थीम वाले ऐनिमेटेड इमोजी से मेसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:36 PM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और खास बनाने वाला है। इसके लिए एक खास फीचर लाने वाली है। यह फीचर मेसेज रिएक्शन के लिए यूज होने वाले इमोजी को शानदार ऐनिमेशन देता है। कुछ दिन पहले WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.22.16 में यूजर्स के लिए रीसेंट इमोजी से मेसेज पर रिएक्ट करने वाला फीचर रोलआउट कर रही है। यह फीचर रिएक्शन ट्रे में रीसेंट इमोजी को डिस्प्ले करता है, जिससे यूजर मेसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं। इस फीचर के आने से यूजर्स को फुल इमोजी पिकर को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब कंपनी इसी फीचर को एक लेवल आगे ले जाते हुए न्यू ईयर पर इमोजी रिएक्शन्स को ऐनिमेट करने की तैयारी कर रही है।

WABetaInfo ने शेयर किया नए फीचर का स्क्रीन कैप्चर
WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.17 में देखा है। WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी एक X पोस्ट में दी और इसका एक स्क्रीन कैप्चर भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर को देख सकते हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी बीटा यूजर्स को फेस्टिव थीम वाले ऐनिमेटेड इमोजी से मेसेज पर रिएक्ट करने का ऑप्शन दे रही है।

इनमें आपको पार्टी पॉपर, पार्टी फेस और कॉन्फेटी बॉल इमोजी के लिए वाइब्रेंट ऐनिमेशन देखेन को मिलेंगे, जो यूजर्स को फेस्टिव मूड को मजेदार बना देंगे। माजा जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है, ताकि यूजर्स नए साल और क्रिसमस सेलिब्रेशन को और इंजॉय कर सकें।

Lottie फ्रेमवर्क पर तैयार हुआ ऐनिमेशन
वॉट्सऐप में इमोजी के लिए इन ऐनिमेशन को Lottie की मदद से तैयार किया है। लॉटी हाई-क्वॉलिटी ऐनिमेशन को क्रिएट और रेंडर करने का एक इनोवेटिव टूल है। लॉटी डिवेलपर्स को लाइटवेट और आसानी से ऐप में इंटीग्रेट हो जाने वाले स्मूद ऐनिमेशन को क्रिएट करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें:450 रुपये से कम का जबर्दस्त प्लान, रोज मिलेगा 3GB डेटा, 15 OTT ऐप फ्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें