Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp first update of the year users may soon be able to manage chat message animation

जबर्दस्त है नए साल का पहला WhatsApp अपडेट, चैट मेसेज ऐनिमेशन से मजेदार होगी चैटिंग

वॉट्सऐप का इस साल का पहला अपडेट बीटा वर्जन में आया है। WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी। इस फीचर की मदद से यूजर चैट मेसेज ऐनिमेशन्स को मैनेज कर सकते हैं। फीचर बीटा टेस्टिंग के बाद सभी यूजर के लिए रिलीज हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on

साल 2025 का पहला वॉट्सऐप अपडेट काफी मजेदार है। कंपनी का यह अपडेट यूजर्स को चैट मेसेज ऐनिमेशन्स को मैनेज करने की सुविधा देगा। वॉट्सऐप के इस फीचर को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.1.10 में देखा है। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर को देख सकते हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि कंपनी चैट्स और ग्रुप्स में ऐनिमेशन्स को मैनेज करने वाला फीचर देने की तैयारी कर रही है।

ऐनिमेटेड इमोजी को सपोर्ट करेगा नया फीचर

यह फीचर यूजर्स को कंट्रोल देगा कि वे कौन से मेसेज को ऐनिमेट करना चाहते हैं। नया फीचर यूजर को तीन अलग-अलग ऑप्शन के लिए इमोजी, स्टिकर्स और GIF को मैनेज करने का ऑप्शन देगा। कंपनी की कोशिश है कि वह इस फीचर के जरिए यूजर्स को चैटिंग का और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस दे। नया फीचर हाल में लॉन्च हुए ऐनिमेटेड इमोजी को सपोर्ट करेगा। ऑटोप्ले ऑप्शन के डिसेबल रहने पर ये ऐनिमेटेड इमोजी स्टैटिक यानी रुके हुए दिखेंगे।

जल्द सभी यूजर्स के लिए हो सकता है रिलीज

कुछ यूजर को इमोजी को छोड़कर GIF में ऐनिमेशन चाहते हैं। यह फीचर यूजर्स को ऐसा करने का ऑप्शन देगा। कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:12 हजार रुपये से कम में खरीदें 108MP के कैमरा वाला फोन, मिलेगी 8GB रैम

फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए नया इंटरफेस

वॉट्सऐप में फोटो और वीडियो सेंड करने का नया इंटरफेस दिया जा रहा है। यह जानकारी भी WABetaInfo ने दी है। इस फीचर की मदद से यूजर बिना ड्रॉइंग एडिटर ओपन किए कई सारे फोटो और वीडियो को कैप्शन के साथ सेंड कर सकते हैं। यह फीचर वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड के साथ iOS के लिए भी आया है। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। कुछ दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें