Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp channels are now available for mac users check how to use

अब मैक यूजर्स को भी मिला WhatsApp का धांसू फीचर, फोन उठाए बिना कर सकेंगे यह काम

WhatsApp ने अपने एक खास फीचर को आखिरकार मैक यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया है। हम बात कर रहे हैं WhatsApp Channels फीचर की। यह ब्रॉडकास्ट फीचर है जो ऑर्गेनाइजेशन्स, मशहूर हस्तियों और बिजनेसस को सीधे वॉट्सऐप के भीतर अपडेट शेयर करने की अनुमति देता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
अब मैक यूजर्स को भी मिला WhatsApp का धांसू फीचर, फोन उठाए बिना कर सकेंगे यह काम

WhatsApp ने अपने एक खास फीचर को आखिरकार मैक यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया है। हम बात कर रहे हैं WhatsApp Channels फीचर की। जून 2023 को लॉन्च किया गया वॉट्सऐप चैनल्स, शुरू में चुनिंदा देशों में Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था और बाद में इसे भारत में लाया गया। यह वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल के रूप में काम करता है, जिससे एडमिन अपने फॉलोअर्स को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। चैनल्स को वॉट्सऐप ऐप पर "अपडेट" टैब में देखा जा सकते हैं - जहां स्टेटस दिखाई देते हैं और उसके ठीक नीचे चैनल्स दिखाई देते हैं।

whatsapp channels are now available for mac

समय के साथ, वॉट्सऐप ने अपने चैनल्स को और भी प्लेटफॉर्म पर विस्तारित किया है, जिसमें वॉट्सऐप वेब के साथ अब मैक भी शामिल है। वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से अनाउंस किया कि "चैनल्स अब WhatsApp Mac ऐप पर उपलब्ध है। अपने फोन का उपयोग किए बिना अपने पसंदीदा चैनल्स के साथ अपडेट रहें।"

यह अपडेट उन यूजर्स के लिए बहुत बढ़िया है जो अपने फेवरेट इन्फ्लुएंसर, न्यूज एजेंसी और अन्य से अपडेट प्राप्त करने के लिए चैनल्स पर निर्भर हैं। यदि आपको अभी भी चैनल्स नहीं दिख रहे हैं, तो मैक पर वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन 25.1.83 पर अपडेट करें।

ये भी पढ़ें:30 रुपये कम में 90 दिन Hotstar फ्री, 84 दिन वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा भी

क्या है वॉट्सऐप चैनल्स फीचर?

वॉट्सऐप चैनल्स एक तरह का ब्रॉडकास्ट फीचर है जो ऑर्गेनाइजेशन्स, मशहूर हस्तियों और बिजनेसस को सीधे वॉट्सऐप के भीतर फॉलोअर्स के साथ अपडेट शेयर करने की अनुमति देता है। यह मूल रूप से किसी भी व्यक्ति द्वारा मैसेज ब्रॉडकास्ट करने के लिए फीड की तरह है।

यूजर्स अपडेट प्राप्त करने के लिए चैनल्स को फॉलो कर सकते हैं। चैनल्स के माध्यम से भेजे जाने वाले मैसेज में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और पोल शामिल हो सकते हैं, जिसमें एडमिन के पास मैसेज की विजिबिलिटी और लाइफस्पेन मैनेज करने का ऑप्शन होता है। वॉट्सऐप चैनल्स को प्राइवेट और सुरक्षित डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें फॉलोअर्स की डिटेल्स छिपी रहती है और मैसेज 30 दिनों के बाद गायब हो जाते हैं।

whatsapp channels are now available for mac
ये भी पढ़ें:गजब डील, सबसे कम कीमत में मिल रहा सैमसंग का फोल्डेबल फोन, सीधे ₹60,000 का फायदा

मैक पर वॉट्सऐप को अपडेट करने के लिए देखें स्टेप्स:

1. अपनी स्क्रीन के टॉप पर ऐप्पल आइकन पर क्लिक करें।

2. ऐप स्टोर चुनें और लेफ्ट-हैंड के मेनू से अपडेट पर क्लिक करें।

3. अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो अपडेट पर क्लिक करें। अन्यथा, लेटेस्ट वर्जन चेक करने के लिए ऐप स्टोर में “WhatsApp” सर्च करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें