Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp brings filters and backgrounds for video calls know details

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, वीडियो कॉलिंग के लिए आए सबसे मजेदार फीचर, बहुत कुछ है खास

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने वीडियो कॉलिंग के लिए नए एक्साइटिंग फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसमें यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स के जरिए वीडियो कॉलिंग को पर्सनलाइज करने का ऑप्शन दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 01:57 PM
share Share

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने वीडियो कॉलिंग के लिए नए एक्साइटिंग फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसमें यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स के जरिए वीडियो कॉलिंग को पर्सनलाइज करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। वॉट्सऐप के ये नए फीचर यूजर्स को उनके मूड और पसंद के हिसाब से वीडियो कॉलिंग का कस्टमाइजेशन ऑफर करते हैं। अब यूजर्स को वीडियो कॉलिंग का पहले से ज्यादा एक्सप्रेसिव और मजेदार एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।

इफेक्ट अप्लाई करने के लिए फिल्टर
वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग के लिए वॉर्म, कूल, ब्लैक ऐंड वाइट, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज्म, लाइट, फ्रॉस्टेड ग्लास, फिशआई, विंटेज टीवी और डुओटोन फिल्टर लाया है। वहीं, बैकग्राउंड के लिए कंपनी ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबेल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट ऑफर कर रही है। इन सबके अलावा कंपनी वीडियो कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए टच अप और लो लाइट ऑप्शन भी दे रही है। इन फीचर्स का इस्तेमाल यूजर वन-ऑन-वन के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए भी कर सकते हैं।

वॉट्सऐप

इन फिल्टर और बैकग्राउंड को आप स्क्रीन में टॉप कॉर्नर में दिए गए इफेक्ट्स आइकन पर टैप करके ऐक्सेस कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इन नए फीचर को आने वाले हफ्तों में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

वॉट्सऐप

बताते चलें कि कंपनी आने वाले अपडेट्स में वीडियो कॉलिंग के लिए दिए जा रहे फिल्टर्स और Augmented Reality (AR) को बिल्ट-इन कैमरा के लिए भी ऑफर कर सकती है, ताकि यूजर ऐप के कैमरा से ही पसंदीदा फिल्टर वाले फोटो और वीडियो शूट कर सकें।

ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ 200MP के कैमरे वाला धांसू फोन, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में कमाल की डील

स्टेटस अपडेट के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन फीचर
वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन फीचर पर काम कर रहा है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.21.7 में देखा है। यह फीचर यूजर्स को उन स्टेटस अपडेट्स के बारे में नोटिफाइ करेगा, जिन्हें देखा नहीं गया है।

(Main Image: Tinkoffjornal)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें