Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp android users soon get ai character creation feature

वॉट्सऐप पर खुद का AI कैरेक्टर बना सकेंगे यूजर, फीचर की टेस्टिंग कर रही कंपनी, सामने आई डिटेल

WhatsApp अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए तेजी से खुद को अपडेट कर रहा है और प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पर काम कर रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए तेजी से खुद को अपडेट कर रहा है और प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को ऐप के भीतर पर्सनलाइज्ड AI कैरेक्टर बनाने की सुविधा देगा। कहा जा रहा है कि यह नया फीचर इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर उपलब्ध AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर जैसा ही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूजर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ चैटबॉट के पर्सनैलिटी डिटेल और फोकस एरिया को डिस्क्राइब करने में सक्षम होंगे, और AI एक प्रोफाइल पिक्चर और बायो तैयार कर सकता है। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि ऐप, AI कैरेक्टर दिखाने के लिए एक डेडिकेटेड टैब डेवलप करेगा।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में आ सकते हैं AI कैरेक्टर्स

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर को Android 2.25.1.26 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया था। चूंकि यह फीचर अभी फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है, इसलिए यह फिलहाल बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, फीचर ट्रैकर ने Android 2.25.1.24 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा में AI कैरेक्टर के लिए एक अलग टैब भी देखा। यह भी फिलहाल दिखाई देने वाला फीचर नहीं है।

whatsapp ai character creation feature
ये भी पढ़ें:OIS कैमरे वाले आठ सबसे सस्ते 5G फोन, लिस्ट में वनप्लस, सैमसंग और वीवो भी

फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर, AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, मेटा के अन्य ऐप्स में मौजूद फीचर के समान ही लगता है। यह फीचर संभवतः AI स्टूडियो का उपयोग करता है ताकि यूजर नए AI कैरेक्टर को स्क्रैच से या किसी मौजूदा टेम्पलेट के आधार पर बना सकें। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, ऐसा लगता है कि यूजर अपने पर्सनलाइज्ड चैटबॉट की खूबियों और फोकस एरिया के बारे में बताने के लिए 1,000 अक्षर तक टाइप कर सकते हैं।

स्क्रीन के निचले भाग में, वॉट्सऐप ने यूजर्स को इंस्पिरेशन या डिस्क्रिप्शन के लिए स्टार्टिंग पॉइंट प्राप्त करने में मदद करने के लिए कुछ सजेशन्स भी जोड़े हैं। जबकि स्क्रीनशॉट में केवल स्टेप एक (तीन में से) दिखाई दे रहा था, अगर यह प्रोसेस इंस्टाग्राम या मैसेंजर पर एआई स्टूडियो के समान है, तो इन स्टेप्स में संभवतः इमेज और बायो जनरेशन और एआई चैटबॉट की प्राइवेसी डिटेल को सिलेक्ट करना शामिल होगा।

दूसरे स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि वॉट्सऐप एक नया टैब बनाकर इन AI कैरेक्टर के लिए एक डेडिकेटेड स्पेस भी प्रदान कर सकता है। ऐसा लगता है कि यह टैब यूजर द्वारा बनाए गए सभी चैटबॉट के साथ-साथ अन्य सभी पब्लिक AI कैरेक्टर को भी दिखाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि वॉट्सऐप पर बनाए गए AI बॉट अन्य मेटा ऐप पर भी दिखाई देंगे या नहीं।

(कवर फोटो क्रेडिट-wired)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें