सभी के लिए आया WhatsApp का नया फीचर, कैप्शन के साथ भेज पाएंगे फोटो; देखें सिंपल स्टेप्स
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप ने Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। यह अपडेट यूजर्स को कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है।
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप ने Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। यह अपडेट यूजर्स को कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है और पोल फंक्शनैलिटी को बढ़ाता है। यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले तक कैप्शन वाला फोटो किसी को फॉरवर्ड करने पर केवल फोटो ही जाता है और कैप्शन छूट जाता था और यूजर को अलग से कैप्शन टाइप करके भेजना पड़ता था। लेकिन अब वॉटसऐप ने इस समस्या का सामाधान कर किया है।
हालांकि, यह रोलआउट धीरे-धीरे हो रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को यह तुरंत नहीं मिलेगा। कैप्शन के साथ फोटो फॉरवर्डिंग फीचर यूज करने के लिए, आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन और एक एक्टिव वॉट्सऐप अकाउंट होना चाहिए।
कैप्शन के साथ फोटो भेजने का नया तरीका बेहद आसान है। नीचे हम इसका स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे हैं...
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर अपडेटेड वॉट्सऐप ऐप खोलें।
स्टेप 2: उस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर जाएं जहां आपको कैप्शन के साथ फोटो मिला है।
स्टेप 3: जिस कैप्शन वाले फोटो को पॉरवर्ड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करें।
स्टेप 4: अब स्क्रीन के टॉप पर दिखाई दे रही फॉरवर्ड बटन पर टैप करें।
स्टेप 5: अगली स्क्रीन पर, उन कॉन्टैक्ट्स को सिलेक्ट करें, जिनके साथ आप फोटो शेयर करना चाहते हैं।
स्टेप 6: आपको नीचे एक नया सेक्शन दिखाई देगा जिसमें फोटो और उसका कैप्शन दिखेगा।
स्टेप 7: कैप्शन के साथ फोटो शेयर करने के लिए सेंड बटन दबाएं।
स्टेप 8: यदि आप कैप्शन शामिल हटाना चाहते हैं, तो भेजने से पहले कैप्शन के ऊपर दाईं ओर 'x' बटन पर टैप कर दें।
इसके अलावा, आप 'x' आइकन पर टैप करके पुराना कैप्शन हटा के खुद का कैप्शन टाइप करके भी फोटो भेज सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।