चैट प्राइवेसी के लिए WhatsApp का नया फीचर, मेसेज शेयरिंग में दिखेगा बड़ा बदलाव
वॉट्सऐप प्राइवेसी से जुड़ा एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। यह मेसेज शेयरिंग को लिमिट करेगा। यह फीचर इनेबल होने के बाद दूसरे मेंबर्स के डिवाइस की गैलेरी में बातचीत के दौरान शेयर किए गए फोटो और वीडियो को ऑटोमैटिकली सेव नहीं करेगा।

वॉट्सऐप अपने ग्लोबल यूजर्स के लिए चैट प्राइवेसी से जुड़ा एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo ने पिछले हफ्ते अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक चैट प्राइवेसी फीचर डिवेलप कर रहा है, जो मेसेज शेयरिंग को लिमिट करेगा। इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.10.14 में देखा गया था। अब कंपनी इस फीचर को आईफोन के लिए भी लाने वाली है। WABetaInfo ने टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.10.10.70 में इस फीचर को देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
चैट इन्फो स्क्रीन में नया प्राइवेसी ऑप्शन
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। वॉट्सऐप का नया फीचर चैट इन्फो स्क्रीन में ही नया प्राइवेसी ऑप्शन देने वाला है। यह ऑप्शन यूजर्स को इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स के लिए एक अडवांस्ड लेवल की प्राइवेसी को ऐक्टिवेट करने में मदद करता है। रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर इनेबल होने के बाद दूसरे मेंबर्स के डिवाइस की गैलेरी में बातचीत के दौरान शेयर किए जाने वाले फोटो और वीडियो को ऑटोमैटिकली सेव नहीं करेगा।
चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने वाला ऑप्शन भी ब्लॉक
मीडिया सेविंग को लिमिट करने के अलावा यह फीचर पूरी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने वाले ऑप्शन को भी ब्लॉक कर देता है, ताकि यूजर ऐप के बाहर चैट के ट्रांसफर न कर सकें। वॉट्सऐप इस फीचर के जरिए यूजर्स के सेंसिटिव कन्वर्सेशन को अपने इकोसिस्टम में सुरक्षित रखना चाहता है। एक्सपोर्ट फीचर को ब्लॉक करने से यूजर के डेटा की अनऑथराइज शेयरिंग को भी रोकने में मदद मिलेगी। यह डेटा लीक्स से भी बचाने का काम करेगा।
इंडिविजुअल मेसेज को कर सकेंगे फॉरवर्ड
वॉट्सऐप का यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी काम का है, जो यह नहीं चाहते कि उनकी चैट बिना जानकारी शेयर, सेव या आर्काइव हो। यह फीचर यूजर्स को पर्सनल फोटो, प्राइवेट बातचीत और कॉन्फिडेंशियल ग्रुप कन्वर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के ऐक्टिवेट रहने पर भी यूजर इंडिविजुअल मेसेज को फॉरवर्ड कर सकेंगे, ताकि ऐप की यूजेबिलिटी बनी रही। वॉट्सऐप का यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। इसे यूजर हर चैट के लिए अलग-अलग तरह से मैनेज कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है और इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही इसका स्टेबल अपडेट ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।