Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea new rs 169 plan vs jio and airtel 148 data plan

यूजर्स की मौज! 150 रुपये की रेंज में सबसे तगड़े प्लान, 15GB तक डेटा, 20 OTT भी फ्री

वोडा अपने 169 रुपये के नए डेटा पैक में 8जीबी डेटा के साथ 90 दिन के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। कंपनी के इस नए प्लान की टक्कर जियो और एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान से है। जियो और एयरटेल भी अपने डेटा प्लान में जबर्दस्त ओटीटी बेनिफिट्स ऑफर कर रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 March 2024 10:55 AM
share Share

सस्ते प्लान में खूब सारा डेटा चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मार्केट में 169 रुपये का एक नया प्लान आया है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अपने नए डेटा प्लान में कंपनी इंटरनेट चलाने के लिए टोटल 8जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की खास बात है कि यह ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें आपको 90 दिन के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान को आप अपने रेग्युलर प्लान के साथ ऐड कर सकते हैं। वोडाफोन-आइडिया के इस डेटा पैक की टक्कर जियो और एयरटेल के 148 रुपये वाले डेटा प्लान से है। आइए जानते हैं जियो और एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान में क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं।

रिलायंस जियो का 148 रुपये वाला डेटा प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 10जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। प्लान 12 ओटीटी ऐप्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इनमें सोनी लिव, जी5, डिस्कवरी प्लस और लायन्सगेट प्ले शामिल है। खास बात है कि कंपनी इस प्लान में 28 दिन के लिए जियो सिनेमा प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। बता दें कि प्लान में ऑफर किए जा रहे डेटा लिमिट के ओवर होने के बाद इंटरनेट स्पीड घट कर 64Kbps की हो जाएगी। इस प्लान को यूजर अपने रेग्युलर प्लान के साथ ऐड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सैमसंग और वनप्लस के फोन पर भारी छूट, iPhone भी सस्ता, होली ऑफर में मची लूट

एयरटेल का 148 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में आपको रनिंग प्लान जितनी वैलिडिटी मिलेगी। यह डेटा प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए 15जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें 28 दिन के लिए Airtel Xstream Play का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसमें कंपनी सोनी लिव और लायन्सगेट प्ले समेत 20 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। डेटा प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग या फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा। बताते चलें कि इन कंपनियों के पास और भी कई डेटा प्लान मौजूद हैं, जिन्हें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से सब्सक्राइब कर सकते हैं। बाकी प्लान्स की जानकारी इन कंपनियों की वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें