Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone Idea Brings Back 289 rupees Plan with 40 days validity and limited data

लौट आया पुराना सस्ता रीचार्ज प्लान, 289 रुपये में 40 दिनों तक कॉलिंग और डाटा

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से 289 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया गया है। यह प्लान लिमिटेड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा पूरे 40 दिनों के लिए देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सबसे बड़ी तीन कंपनियों में वोडाफोन-आइडिया (Vi) भी शामिल है। कंपनी ने इस साल जुलाई में अपने कई मौजूदा टैरिफ प्लान महंगे कर दिए थे, तो वहीं कुछ प्लान्स को पोर्टफोलियो से हटा दिया गया था। कंपनी अब एक पुराने प्लान को वापस लेकर आई है और यह कम कीमत में लंबी वैलिडिटी का फायदा दे रहा है। हालांकि, इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स में जरूर बदलाव किया गया है।

नया प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है, जिन्हें डेली डाटा की जरूरत नहीं है। 300 रुपये से भी कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान के साथ पूरे 40 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। पहले यही प्लान 48 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता था लेकिन अब इस वैलिडिटी पीरियड को कम कर दिया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें:वाह! पूरे 395 दिन रीचार्ज से छुट्टी, रोज का खर्च 6 रुपये और 2GB डेली डाटा का मजा

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 289 रुपये वाला प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर पूरे 40 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 4GB डाटा मिल रहा है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इस प्लान के साथ रोज की कॉस्ट 7 रुपये के करीब आ रही है। इसके अलावा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 600 SMS मिलते हैं।

अगर आपके घर या ऑफिस में WiFi है या फिर आप मोबाइल डाटा इस्तेमाल नहीं करते तो इस प्लान से रीचार्ज करना अच्छा फैसला होगा। इसके अलावा कई यूजर्स सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं और किसी प्राइमरी सिम कार्ड से डाटा यूज करते हैं। अगर आपको Vi सिम ऐक्टिव रखना है और सस्ते में ज्यादा फायदे चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज करना वैल्यू ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel यूजर्स के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन FREE, क्या आपने देखे ये प्लान?

डाटा खत्म हो जाता है, तो आप डाटा वाउचर्स से रीचार्ज कर सकते हैं। इस तरह प्लान में कम डाटा होने पर भी आपकी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें