Vivo का एक और नया फोन, 6GB रैम के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, डिस्प्ले भी शानदार
वीवो Y36s लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन लॉन्च से पहले गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। फोन इसी साल चीन में लॉन्च हुए वीवो G2 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। कंपनी इस नए फोन में 6जीबी रैम और डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है।
वीवो (Vivo) अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन - Vivo Y36s को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। वीवो के इस नए फोन में बारे में कहा जा रहा है कि यह चीन में इसी साल लॉन्च हुए Vivo G2 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर PD2318 है। वीवो G2 भी इसी मॉडल नंबर के साथ आता है। एक ही मॉडल नंबर वाले इन फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे हैं। इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 13 ओएस और 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
वीवो Y36s में आपको वीवो G2 की तरह 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का टियरड्रॉप LCD पैनल देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसकी मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। नए वीवो फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 5GHz, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे सकती है।
वीवो Y18e हुआ भारत में लॉन्च
कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y18e को लॉन्च कर दिया है। फोन 8जीबी रैम (4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल) और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन मे आपको मीडियाटेक G85 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरी 5 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटकी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।