तहलका मचाने आ रहा Vivo का नया फोन, मिल सकती है 6500mAh की बैटरी, कैमरा 50MP का
वीवो Y300i चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन, प्राइसिंग और रिलीज से जुड़ी जानकारी दी गई है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 6500mAh की बैटरी दे सकती है।

वीवो मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo Y300i है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेटा को अभी ऑफिशियल नहीं किया है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन चाइना टेलिकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन, प्राइसिंग और रिलीज से जुड़ी जानकारी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन यह लगभग तय हो गया है कि फोन जल्द चीन के मार्केट में एंट्री करेगा।
इन वेरिएंट्स में आ सकता है फोन
लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का यह फोन चीन में तीन वेरिएंट में आ सकता है। इनमें 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी शामिल हो सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 1499 युआन (करीब 18 हजार रुपये) हो सकती है। फोन तीन कलर ऑप्शन- जेड ब्लैक, राइम ब्लू और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आ सकता है। चीन में इस फोन को 14 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1608x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.68 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 मिल सकता है। फोन की बैटरी 6500mAh की हो सकती है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में एनएफसी सपोर्ट मिलने की भी संभावना है। साथ ही यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस हो सकता है।
Vivo Y39 5G का रीब्रैंडेड वर्जन
रिपोर्ट्स के अनुसार Y300i हाल में मलेशिया में लॉन्च हुए वीवो Y39 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक जैसे हैं। इनमें केवल फ्रंट कैमरे का फर्क नजर आ रहा है। Y39 5G में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। वहीं, Y300i में कंपनी एनएफसी और IR ब्लास्टर जैसे फीचर दे सकती है, जो Y39 5G में मिसिंग हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।