Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y300 set to launched in india by end of november in india

तीन कलर ऑप्शन में आएगा Vivo Y300, मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट, सामने आई लॉन्च डिटेल

रिपोर्ट में बताया कि वीवो नवंबर के अंत तक स्टैंडर्ड Vivo Y300 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग Y300 में सोनी IMX882 पोर्ट्रेट कैमरा और AI ऑरा लाइट होगी। यह 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 01:22 PM
share Share

Vivo वाई-सीरीज में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y300 की। बता दें कि वीवो ने हाल ही में भारत में अपना Y300 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है और कंपनी लाइनअप में Y300 को जोड़ने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले, फोन की लॉन्च टाइमलाइन, कलर ऑप्शन और कुछ खास फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर और जानते हैं अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास होगा...

Vivo Y300 भारत में कब होगा लॉन्च?

मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीवो नवंबर के अंत तक स्टैंडर्ड Y300 लॉन्च करने के लिए तैयार है, हालांकि अभी सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इसके अलावा, एक इंटरनल सोर्स ने खुलासा किया कि स्मार्टफोन में टाइटेनियम से इंस्पायर्ड डिजाइन होगा और यह तीन कलर ऑप्शन में आएगा: फैंटम पर्पल, टाइटेनियम सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन।

हमने भी कहा जा रहा है कि अपकमिंग Y300 में सोनी IMX882 पोर्ट्रेट कैमरा और AI ऑरा लाइट होगी। यह 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करेगा। हालांकि, अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन हम लॉन्च के करीब आने पर अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वीवो जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

चलिए एक नजर डालते हैं Vivo Y300 Plus की कीमत और खासियत पर:

Vivo Y300 Plus

फोन सिंगल वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें