Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y300 5g live phone and price revealed in a new leak know details

लाइव फोटो में दिखा Vivo Y300 5G का धांसू लुक, कीमत भी लीक, मिलेगा जबर्दस्त रियर और फ्रंट कैमरा

वीवो Y300 5G 21 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के लाइव फोटो को शेयर किया है। साथ ही टिपस्टर ने X पोस्ट में इस फोन की कीमत की भी जानकारी दी है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 08:59 AM
share Share

वीवो (Vivo) भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम- Vivo Y300 5G है। यह 21 नवंबर को भारत में एंट्री करेगा। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच इस फोन के लाइव फोटो को टिपस्टर पारस गुगलानी ने शेयर किया है। इसमें इस अपकमिंग फोन के दो कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। साथ ही इस लीक में टिपस्टर ने बताया कि फोन 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसकी कीमत 19,999 रुपये होगी।

हो सकता है वीवो V40 लाइट (इंडोनेशिया वेरिएंट) का रीब्रैंडेड वर्जन
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V40 Lite का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। V40 लाइट के फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिल सकता है।

फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में खरीदें मोटो, रियलमी और ओप्पो के ये स्मार्टफोन, गजब ऑफर

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें, तो फोन का इंडोनियन वेरिएंट ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। बताते चलें कि वीवो Y300 5G सेल के लिए फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें