Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y300 5g featuring 32mp selfie camera and 80w charging available with best deal on company website

32MP के सेल्फी कैमरा और 80W की चार्जिंग वाले वीवो फोन पर तगड़ी डील, मिल रहा फ्लैट डिस्काउंट

वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर Y300 5G बेस्ट डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वीवो के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

20 से 22 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Vivo Y300 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन बेस्ट डील में मिल रहा है। वीवो इंडिया की साइट पर फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। कंपनी इस पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा फोन पर 500 रुपये का स्टूडेंट वाउचर भी दिया जा रहा है।

वीवो का यह फोन एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। वीवो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं।

वीवो Y300 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का का फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वनप्लस नॉर्ड सीरीज के फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, कंपनी की वेबसाइट पर गजब डील

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। वीवो के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch 14 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें