Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y28s 5g price cut by rs 500 check new price and features

हमेशा के लिए सस्ता हुआ Vivo Y28s 5G फोन, ₹13499 में मिलेगा 50MP कैमरा, 128GB स्टोरेज

Vivo Y28s हमेशा के लिए सस्ता हो गया है। वीवो ने फोन के सभी वेरिएंट की कीमतों में 500 रुपये की कटौती कर दी है। अब फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये हो गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:57 PM
share Share

Vivo का पॉपुलर 5G फोन Vivo Y28s अब और ज्यादा सस्ता हो गया है। वीवो इंडिया ने इस फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती कर दी है, जिससे अब यह और भी ज्यादा किफायती हो गया है। अगर आप 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वीवो का यह फोन एक ऑप्शन हो सकता है। कटौती के बाद फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। बता दें कि, वीवो का यह फोन डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000 एमएच की बड़ी बैटरी है।

Vivo Y28s की नई कीमत

रैम के हिसाब से फोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और तीनों में ही स्टैंडर्ड 128GB स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने तीनों ही वेरिएंट की कीमतों में 500 रुपये की कटौती की है।

कटौती के बाद, फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये हो गई है। इस फोन को विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि लॉन्च के समय फोन की कीमत 4+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6+128GB वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये और 8+128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹14499 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन, देखें Amazon Sale की 6 बेस्ट डील

Vivo Y28s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। आंखों की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।

फोन में दमदार कैमरा और बैटरी भी

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डु्अर रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सोनी IMX852 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे में सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें