Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo y18t smartphone launched in india under rs 10000 check details

₹9499 में 50MP कैमरे वाला फोन लाया वीवो, इसमें 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज भी

Vivo Y18t Launched: वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y18t को लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज है। फोन की कीमत केवल 9,499 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

Vivo Y18t Launched: 10 हजार से कम बजट में बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और बड़े डिस्प्ले वाला फोन चाहिए, तो वीवो का नया Vivo Y18t आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वीवो ने भारत में इसे चुपचाप लॉन्च कर दिया है। नया वीवो फोन IP54 रेटेड बिल्ड और दो कलर ऑप्शन्स में आता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी और बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

vivo y18t smartphone launched in india

इतनी है Vivo Y18t की कीमत

भारत में वीवो Y18t को केवल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 9,499 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन - जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में आता है। यह फोन फिलहाल वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y18t के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल सिम (नैनो) के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.56-इंच एचडी प्लस (720x1612 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 269 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी और 840 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देता है। इसमें प्लास्टिक बैक है और यह यूनिसॉक T612 चिपसेट के साथ 4GB LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 पर चलता है। फोन में ऑनबोर्ड मेमोरी को 8GB तक बढ़ाने के लिए एक्सटेंडेड रैम फीचर का सपोर्ट भी है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

vivo y18t smartphone launched in india

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील देखने के लिए क्लिक करें

फोन में दमदार कैमरा और बैटरी भी

फोटोग्राफी के लिए, फोन में फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 62.53 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 6.8 घंटे तक पबजी प्लेबैक टाइम देती है। फोन का वजन 185 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 163x75.58x8.3 एमएम है।

vivo y18t smartphone launched in india

वीवो Y18t में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.2, एफएम रेडियो, जीपीएस. बाईदौ, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, ओटीजी, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, मोटर जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें