Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x200 ultra rear camera and display detail leak ahead of launch date

6.8 इंच OLED डिस्प्ले, दमदार कैमरे के साथ आ रहा यह धांसू वीवो फोन, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

Vivo का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च Vivo X200 Ultra जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एक लीक के अनुसार, वीवो X200 अल्ट्रा में 6.8 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा होने की उम्मीद है। वीवो X200 अल्ट्रा के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने की संभावना है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
6.8 इंच OLED डिस्प्ले, दमदार कैमरे के साथ आ रहा यह धांसू वीवो फोन, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

Vivo का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च Vivo X200 Ultra जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हालांकि अभी तक फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन एक नए लीक से हाई-एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है। लीक के अनुसार, वीवो X200 अल्ट्रा में 6.8 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा होने की उम्मीद है। वीवो X200 अल्ट्रा के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने की संभावना है। फोन को वीवो X100 अल्ट्रा के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर वीवो X200 अल्ट्रा के डिजाइन और हार्डवेयर के बारे में जानकारी पोस्ट की। पोस्ट (जिसे अब डिलीट किया जा चुका है) के अनुसार, फोन में 6.8 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले होगा जिसमें कम से कम बेजल और थोड़े कर्व्ड किनारे होंगे। पीछे की तरफ, इसमें एक गोल कैमरा आइलैंड होने की बात कही गई है, जिसमें 1/1.28 इंच का 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 1/1.28 इंच का 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और 1/1.4 इंच का 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

टिप्स्टर ने फोन का इस्तेमाल करने का दावा किया और बताया कि वीवो X200 अल्ट्रा के प्रोटोटाइप में व्यूफाइंडर में 1x पर अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जबकिे मेन कैमरा 1.5x है। मॉड्यूल में कैमरा सेंसर का अरेंजमेंट पिछले मॉडल के समान ही रहने की बात कही गई है।

वीवो X200 अल्ट्रा को वीवो X200 और X200 प्रो का हाई-एंड सिबलिंग माना जा रहा है। दोनों मॉडल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किए गए थे और तब से वैश्विक बाजारों में भी अपनी जगह बना चुके हैं। वीवो अप्रैल में वीवो X200 अल्ट्रा लॉन्च कर सकता है। वीवो X100 अल्ट्रा पिछले साल मई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था।

अल्ट्रा मॉडल में 24GB रैम और फास्ट चार्जिंग

वीवो X200 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 24GB तक LPDDR5X रैम और 2TB यूएफएस 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें IP68/IP69 रेटेड बिल्ड और 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें