कंफर्म: इस दिन ग्लोबली लॉन्च होंगे Vivo X200 सीरीज फोन, देखें कीमत और खासियत
Vivo X200 Series को मलेशिया में 19 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। X200 और वीवो X200 प्रो दोनों को फिलहाल वीवो मलेशिया वेबसाइट के जरिए देश में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। अब, Vivo ने मलेशिया में Vivo X200 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। चीन के बाद मलेशिया पहला बाजार है, जहां इसे सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा लगता है कि Vivo X200 Pro Mini मॉडल चीन के लिए ही एक्सक्लूसिव रहेगा। लाइनअप में LTPO AMOLED डिस्प्ले है और इसमें Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरे हैं। कहा जा रहा है कि Vivo X200 सीरीज अगले महीने भारत में डेब्यू करेगी।
मलेशिया में लॉन्च नहीं होगा Vivo X200 Pro Mini
वीवो X200 सीरीज को मलेशिया में 19 नवंबर को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा, ब्रांड ने गुरुवार को अपने फेसबुक हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की है। वीवो X200 और वीवो X200 प्रो दोनों को फिलहाल वीवो मलेशिया वेबसाइट के जरिए देश में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक वीवो X200 प्रो मिनी की लिस्टिंग नहीं की गई है, जो दर्शाता है कि वीवो इस फोन को सिर्फ अपने देश में ही रख सकता है।
इच्छुक खरीदार नए फोन को प्री-ऑर्डर करते समय RM 1,787 (लगभग 33,000 रुपये) तक के गिफ्ट्स और एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। बंडल डिस्काउंट में वीवो ब्रांडेड लैपटॉप बैकपैक, वायरलेस चार्जर और वीवो के TWS 3e ईयरबड्स शामिल हैं। वीवो X200 सीरीज के खरीदार खरीद-के-साथ-खरीद ऑफर के जरिए वीवो वॉच 3 को 30 प्रतिशत की छूट के साथ पा सकते हैं।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
वीवो X200 मलेशिया में ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक शेड्स में उपलब्ध होगा, जबकि वीवो X200 प्रो मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे फिनिश में उपलब्ध होगा। इन्हें 16GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा।
वीवो दिसंबर में भारत में वीवो X200 और वीवो X200 प्रो लॉन्च करने जा रही है। अफवाह यह भी है कि ब्रांड भारतीय बाजार में X200 प्रो मिनी को भी लॉन्च नहीं करेगी।
वीवो X200 सीरीज को चीन में अक्टूबर में 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 4,300 (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
वीवो X200 लाइनअप के सभी मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर है और इसमें जीस-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इनमें LTPO AMOLED स्क्रीन हैं और ये चीन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजनल ओएस 5 पर चलते हैं।
स्टैंडर्ड वीवो X200 में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी है। वहीं, वीवो X200 प्रो में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।