Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x200 series tipped to come in india with 6000mah battery 90w charging and dimensity 9400 chipset

भारत में 90W चार्जिंग, शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आएंगे ये वीवो फोन, प्रो मॉडल में 6000mAh बैटरी

चीन की तरह, भारत में भी vivo x200 series स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ आएंगे। X200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

वीवो ने हाल ही में चीन में अपनी फ्लैगशिप वीवो X200 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, और अब ब्रांड भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, भारतीय वेरिएंट में क्या खास होगा, फिलहाल इसकी ज्यादातर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट में X200 सीरीज के भारतीय वेरिएंट में मिलने वाले स्पेक्स की डिटेल सामने आई है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

Vivo X200 सीरीज के खास फीचर्स

मायस्मार्टप्राइस ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की तरह ही, भारत में X200 सीरीज स्मार्टफोन भी उसी चिपसेट के साथ आएंगे यानी की मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400। कंपनी ने वीवो एक्स ARM लैब बनाने के लिए ARM के साथ भी सहयोग किया है। इस सहयोग का उद्देश्य उपभोक्ता की मांगों को पूरा करने के लिए चिप आर्किटेक्चर को रिफाइन और ऑप्टिमाइज करना है। इसमें सेकंड जनरेशन के ऑल-बिग-कोर सीपीयू को शामिल करना शामिल है, जो प्रोसेसिंग पावर और एफिशियंसी में महत्वपूर्ण सुधार का संकेत देता है।

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

इसके अलावा, X200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, जैसा की हमे इसके चीनी वेरिएंट में देखने को मिलता है। सोर्स ने X200 Pro के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन हम इसमें किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब है कि हम भारतीय वेरिएंट में भी वही 30W वायरलेस फ्लैशचार्ज सपोर्ट की उम्मीद कर सकते हैं।

मॉडल और उपलब्धता के बारे में बात करें तो कंपनी ने चीन में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें वेनिला X200, X200 प्रो और X20 मिनी शामिल हैं। जबकि स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट के ग्लोबल और भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है, चीन से मिनी वेरिएंट के आने की संभावना फिलहाल बहुत कम है। हाल ही में ह जानकारी सामने आई थी कि Vivo X200 Series को मलेशिया में 19 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। X200 और वीवो X200 प्रो दोनों को वीवो मलेशिया वेबसाइट के जरिए देश में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि Vivo X200 Pro Mini मॉडल चीन के लिए ही एक्सक्लूसिव रहेगा।

वीवो X200 सीरीज को चीन में अक्टूबर में 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 4,300 (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें