Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x200 series listed on amazon india launch expected soon know details

अमेजन इंडिया पर दिखी Vivo X200 सीरीज, मिलेगा 200MP तक का टेलिफोटो कैमरा, लॉन्च जल्द

वीवो X200 सीरीज अमेजन पर लिस्ट हो गई है। लिस्टिंग में इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स के कुछ फीचर्स की जानकारी दी है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि X200 सीरीज के फोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन चाइनीज मॉडल वाले ही होंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

Vivo X200 सीरीज का इंतजार कर रहे इंडियन यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही इस सीरीज के फोन्स को भारत में लॉन्च करने वाली है। वीवो की तरफ से अभी नई सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसी बीच वीवो X200 सीरीज अमेजन पर लिस्ट हो गई है। लिस्टिंग में इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स के कुछ फीचर्स की जानकारी दी है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि X200 सीरीज के फोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन चाइनीज मॉडल वाले ही होंगे।

वीवो X200 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

चीन में वीवो X200 में कंपनी 6.67 इंच का 10-बिट OLED LTPS डिस्प्ले दे रही है। इस क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है। X200 में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के सोनी प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और एर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है।

X200 प्रो की बात करें, तो इसमें कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ LTPO डिस्प्ले दे रही है। इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का ZEISS APO टेलिफोटो सेंसर देखने को मिलेगा। बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए इसमें V3+ इमेजिंग चिप दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 5699 का, टॉप 5 डील

कंपनी के इन दोनों फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। कीमत की बात करें, तो वीवो X200 प्रो 90 हजार रुपये से कम की कीमत में आ सकता है। वहीं, X200 की कीमत 70 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। डिवाइसेज की फाइनल प्राइसिंग के लिए आपको लॉन्च तक इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें