ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च होंगे Vivo X200 सीरीज के फोन, मिलेगा 200MP तक का पेरिस्कोप कैमरा
वीवो X200 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस सीरीज के फोन भारत में भी जल्द एंट्री कर सकते हैं। कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन ऑफर कर रही है। फोन्स में 200MP तक का पेरिस्कोप लेंस और 90 वॉट तक की चार्जिंग दी गई है।
Vivo X200 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए इस सीरीज के फोन जल्द ही दूसरे मार्केट्स में भी एंट्री करेंगे। कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini ऑफर कर रही है। वीवो मलेशिया ने इस सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीवो X200 सीरीज की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। मलेशिया में इस सीरीज के बेस और प्रो वेरिएंट को टीज किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज का मिनी वेरिएंट मलेशिया में लॉन्च नहीं होगा।
इसी बीच टिपस्टर पारस गुगलानी ने भी एक X पोस्ट करके बताया कि वीवो X200 सीरीज के फोन 22 नवंबर को लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि फोन की एंट्री भारत में होगी या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि वीवो के नए फोन इस महीने के आखिर तक भारत में एंट्री कर सकते हैं।
वीवो X200 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो X200 में कंपनी 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी वीवो X200 प्रो में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे रही है। कंपनी के ये फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हैं। प्रोसेसर के तौर पर इनमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बेस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल है। वहीं, प्रो वेरिएंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दे रही है। दोनों फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। बैटरी की बात करें, तो X200 में आपको 5800mAh और X200 प्रो में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों फोन 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। सीरीज के प्रो वेरिएंट में आपको 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।