5700mAh बैटरी, 16GB रैम, वीवो के इस मिनी फोन में मिलेंगे तगड़े स्पेसिफिकेशन; डिटेल लीक
Vivo X200 Pro Mini स्मार्टफोन के 14 अक्टूबर को लॉन्च होने की उम्मीद है। कुछ टेक ब्लॉगर्स ने फोन के मेन स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। फोन कॉम्पैक्ट फॉर्म में कई हैवी स्पेसिफिकेशन्स पैक करता है।
वीवो 14 अक्टूबर को चीन में Vivo X200 series स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वीवो X200 प्रो मिनी मॉडल, जिसके बारे में अफवाह है कि इसमें वीवो X200 प्रो के सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में पैक किए गए हैं, इस सीरीज के सबसे खास फोन में से एक है। हाल ही में, चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर फोन के कुछ लाइव शॉट्स सामने आए, जिसमें इसका स्लीक डिजाइन दिखाया गया। अब चीन के कुछ टेक ब्लॉगर्स ने फोन के मेन स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। यहां हम आपको टेक ब्लॉगर्स द्वारा शेयर किए गए फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं। देखें फोन में क्या-क्या खास होगा…
Vivo X200 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
वीवो X200 प्रो मिनी में 6.31 इंच का OLED LTPO फ्लैट डिस्प्ले होगा जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में ऑप्टिकल-टाइप इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, X200 प्रो मिनी में रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-818 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम के साथ OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।
कहा जा रहा है कि अपकमिंग डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट वीवो X200 प्रो मिनी को पावर देगा। उम्मीद है कि यह वीवो के ओरिजिनओएस 5 के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलेगा। वीवो के इस कॉम्पैक्ट फोन में 5700mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगी।
अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वीवो X200 प्रो मिनी के प्रोसेसर को 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगी। वीवो वी3 चिप डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप को पावर देगी। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IP68 रेटिंग के साथ भी आएगा। X200 प्रो मिनी कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें व्हाइट मूनलाइट, नाइट ब्लैक, पिंक और ग्रीन शामिल हैं।
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने शेयर किया फोन का हैंड्स ऑन वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।