Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x200 front panel with micro quad curved and flat edge revealed by company product manager

धूम मचाने आ रहा Vivo X200, मिलेगा कर्व्ड एज वाला शानदार फ्लैट डिस्प्ले, कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त

वीवो अपने नए फोन X200 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने वीबो पर इस फोन के फ्रंट पैनल का फोटो शेयर कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 02:57 PM
share Share

वीवो के नए फोन X200 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को X200 Pro, X200 Pro Mini और X200 Pro Satellite Communication वर्जन के साथ 14 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। इसी बीच कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने इस फोन के फ्रंट पैनल का फोटो शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। शेयर किए गए इमेज में बाईं तरफ X100 और दाईं तरफ अपकमिंग X200 को देखा जा सकता है।

चार कलर ऑप्शन में आ सकता है फोन
फोन को देख कर कहा जा सकता है कि X200 में कंपनी अल्ट्रा-नैरो बेजल्स देने वाली है। साथ ही इसमें आपको फ्लैट और माइक्रो-क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन का एक यूनीक डिजाइन देखने को मिलेगा। फ्लैट एज होने के कारण वीवो X200 में यूजर्स को शानदार ग्रिप मिलेगी, जिससे फोन को होल्ड करने में भी आसानी होगी। अफवाहों के अनुसार कंपनी इस फोन को चार कलर ऑप्शन- सफायर ब्लू, मूनलाइट वाइट, टाइटेनियम और मिडनाइट ब्लैक में लॉन्च कर सकती है।

Photo: Gizmochina

बैक पैनल पर खास वेव पैटर्न
वीवो के इस अपकमिंग फोन के बैक पैनल की बात करें तो इसमें खास वेव पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो ऐगल और लाइटिंग कंडीशन के हिसाब से चेंज होता है। जबर्दस्त लुक के अलावा फोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में Boxiao ने X200 की लो-लाइट फोटोग्राफी की क्वॉलिटी को दिखाने के लिए एक सैंपल शेयर किया था।

50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल के सैमसंग JNI अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दे सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला टेलिफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फोन्स पर गजब ऑफर, ₹6 हजार तक की छूट, 7999 तक के इयरबड्स भी फ्री

16जीबी रैम और 90W की चार्जिंग
कंपनी इस फोन में 16जीबी रैम और 1टीबी का स्टोरेज दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिल सकता है। फोन की बैटरी 5700mAh की होगी, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS 15 पर काम करेगा।

(Photo: gsmarena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें