Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x fold 3 pro all set to launch in india next month microsite goes live on flipkart

32MP सेल्फी कैमरे वाला नया फोन, 8.03 इंच का डिस्प्ले और 100W चार्जिंग, प्रोसेसर भी दमदार

वीवो X फोल्ड 3 प्रो अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। इस फोल्डेबल फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है। फोन का इनर डिस्प्ले 8.03 इंच का है। यह डिवाइस 100W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 07:19 AM
share Share

वीवो (Vivo) अगले महीने इंडियन मार्केट में अपने एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम - Vivo X Fold 3 Pro है। इस फोल्डेबल फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन पावरफुल परफॉर्मेंस और जबरदस्त कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। फोन के इंडिया लॉन्च को वीवो ने फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया है। माइक्रोसाइट में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि फोन के इंडियन वेरिएंट में चाइनीज वेरिएंट वाले ही फीचर ऑफर किए जा सकते हैं।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन का इंडियन वेरिएंट
लीक के अनुसार वीवो X फोल्ड 3 प्रो के इंडियन वेरिएंट में आपको 2748x1172 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8.03 इंच का इनर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं फोन का आउटर डिस्प्ले 6.53 इंच का होगा और यह 2480x2200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। इन LTPO डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 4500 निट्स का हो सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इसमें अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है।

वीवो का यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होगा।

ये भी पढ़ें:वनप्लस और ओप्पो यूजर्स की मौज, इन फोन को गूगल ने दिया कमाल का फीचर

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी V3 इमेजिंग चिप के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन की बैटरी 5700mAh की होगी, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में आपको 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। दमदार साउंड के लिए फोन में कंपनी स्टीरियो स्पीकर ऑफर करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 7, ड्यूल 5G सिम और एनएफसी के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें