5600mAh बैटरी वाला वीवो का नया फोन, अप्रैल में हो सकता है लॉन्च, सामने आई डिटेल
Vivo V50e में धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68/69 रेटिंग के साथ एक मजबूत बिल्ड मिलेगी। इसके अलावा, फोन में डायमंड शील्ड ग्लास और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए कुशनिंग स्ट्रक्चर है। फोन भारत में अप्रैल में लॉन्च हो सकता है।

Vivo अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रहा है। अब वीवो अपने नए फोन के तौर पर Vivo V50e को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि फोन अप्रैल के मध्य में भारतीय बाजार में डेब्यू करेगा। पिछले रिपोर्ट में हिंट दिया गया था कि फोन Vivo S20 के जैसी डिजाइन के साथ आएगा। इसके अलावा, इसे BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट मिला था। इस हफ्ते की शुरुआत में, मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में फोन के प्राइमरी कैमरा और इसके कुछ फोटोग्राफी फीचर्स का खुलासा किया गया था। अब अपकमिंग फोन की चिपसेट, बैटरी, चार्जिंग और बिल्ड की डिटेल सामने आई है।
वीवो V50e, वीवो V50 5G के बाद दूसरा V50 सीरीज फोन होगा, जिसे पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था। यह पिछले साल के वीवो V40e का उत्तराधिकारी होगा, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। चलिए एक नजर डालते हैं कि अपकमिंग V50e में क्या खास होगा...
सामने आई Vivo V50e की खास डिटेल्स
मायस्मार्टप्राइस ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo V50e में धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68/69 रेटिंग के साथ एक मजबूत बिल्ड मिलेगी। इसके अलावा, फोन में डायमंड शील्ड ग्लास और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए कुशनिंग स्ट्रक्चर है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Vivo V50e में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट होगा। इसमें 5600mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo V50e की बैटरी पांच साल तक स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करेगी।
पिछली रिपोर्ट से पता चला था कि अपकमिंग V50e में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा होगा, और यह 26mm, 39mm और 52mm फोकल लेंथ को सपोर्ट करेगा। चूंकि यह एक फोटोग्राफी-फोक्सड फोन है, इसलिए इसमें इंडिया एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर भी होगा।
इतनी हो सकती है Vivo V50e की कीमत
ऐसी अफवाहें हैं कि Vivo V50e को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। V40e की तरह, इसके अपग्रेडेड वर्जन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
Vivo V40e की कीमत और खासियत
भारत में इसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये थी। फोन में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है और इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए भी फोन में 50 मेगापिक्सेल कैमरा है। रियर और फ्रंट, दोनों कैमरों के 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।