Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V50 price in India leaked Here is how much it may cost variant wise get 12GB RAM AI features triple 50MP camera

12GB रैम, AI फीचर्स, 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V50 के सभी वैरिएंट की कीमत लीक

Vivo V50 कई अपग्रेड के साथ 17 फरवरी को भारत में डेब्यू करेगा। अब पॉपुलर टिपस्टर ने Vivo V50 के वैरिएंट वाइज कीमत लीक कर दी है। Vivo V50 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
12GB रैम, AI फीचर्स, 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V50 के सभी वैरिएंट की कीमत लीक

Vivo V50 Price Leak: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो अगले हफ्ते भारत में Vivo V50 लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। लेकिन इससे पहले ही डिज़ाइन और कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। अब कुछ पॉपुलर टिपस्टर ने Vivo V50 के वैरिएंट वाइज कीमत लीक कर दी है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक, Vivo V50 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है। आइए आपको बताते हैं Vivo V50 के प्रत्येक संस्करण की कीमत कितनी हो सकती है।

भारत में Vivo V50 की कीमत (लीक)

Vivo V50 की कीमत 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। फोन के तीन वैरिएंट में आने की उम्मीद है। Vivo V50 के 8GB रैम और 128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो सकती है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी कुछ बैंक ऑफर भी पेश करेगी, जिससे कीमत कुछ कम हो जाएगी।

Vivo V50 की संभावित कीमत
ये भी पढ़ें:₹11000 से कम में खरीदें 108MP कैमरा, 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाले 3 बेस्ट फोन

Vivo V50 लॉन्च की डेट

Vivo V50 कई अपग्रेड के साथ 17 फरवरी को भारत में डेब्यू करेगा। कंपनी Zeiss लेंस के साथ एक प्रो-ग्रेड कैमरा पेश करेगा। कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में क्वाड-कर्व्ड पैनल की भी पुष्टि की है।

Vivo V50 के फीचर्स और स्पेक्स

वीवो V50 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा और यूजर्स के पास 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन होगा। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है, जो 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

कैमरा की बात करें तो Vivo V50 संभवतः Zeiss-संचालित 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा। फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी 50MP का होगा, जो हाई-क्वालिटी वाली सेल्फी को प्राथमिकता देने वाला है।

ये भी पढ़ें:OnePlus की स्पेशल सेल शुरू, ₹7000 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन्स, 16 फरवरी तक ऑफर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें