Vivo का बड़ा धमाका, नए स्मार्टफोन में 50MP के चार कैमरे, मिलेगी 80W की चार्जिंग
वीवो ने अपने नए फोन- Vivo V40 और V40 Pro को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इन फोन का लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। फोन्स में कंपनी 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाली है।साथ ही वीवो के ये फोन 80W की चार्जिंग के साथ आएंगे।
वीवो के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने नए डिवाइसेज- Vivo V40 और V40 Pro को टीज करना शुरू कर दिया है। वीवो इंडिया की वेबसाइट पर इन फोन का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है और कंपनी ने इनके खास फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी के नए फोन ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आएंगे। लॉन्च से पहले यह कन्फर्म कर दिया गया है कि इनमें से एक फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कर्व्ड एज OLED पैनल और 50MP का मेन कैमरा
साथ ही फोन के रियर में कंपनी Sony IMX921 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक IMX816 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला टेलिफोटो सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने जो ये फीचर बताए हैं, वो वीवो V40 Pro के हो सकते हैं। फोन में आपको कर्व्ड एज OLED पैनल और रिंग एलईडी फ्लैश के साथ एक ओवल शेप कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। कुछ दिन पहले इस डिवाइस को गीकबेंच के डेटाबेस में देखा गया था।
पावरफुल बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग
इस लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम के साथ डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट देने वाली है। वीवो V40 सीरीज में 5500mAh की बैटरी ऑफर करेगी। फोन्स में दी जाने वाले ये बैटरी 80W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वीवो का दावा है कि फोन की थिकनेस केवल 7.58mm है। ऐसे में वीवो V40 सीरीज के डिवाइस 5500mAh बैटरी ऑफर करने वाले भारत के सबसे स्लिम डिवाइस हो सकते हैं। वीवो के ये दोनो फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएंगे। कंपनी इन फोन को टाइटेनियम ग्रे और गंगेज ब्लू में लॉन्च करने वाली है। वीवो V40 को कंपनी लोटस पर्पल में भी लॉन्च करने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।