Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v40 se renders and specifications leaked launch expected soon

Vivo के नए फोन का जबर्दस्त लुक, फीचर भी शानदार, तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान

वीवो V40 SE स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी का यह नया फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है। फोन की कीमत 20 से 30 हजार रुपये के बीच होगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

वीवो V30 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है। इसी बीच खबर आ रही है कि कंपनी अपनी Vivo V40 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इस सीरीज का एक हैंडसेट वीवो V40 SE सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म Bluetooth SIG और GCF पर देखा गया है। अब एक नई लीक में Appuals ने इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स को शेयर करने के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है।

लीक के अनुसार वीवो का यह फोन दिखने में वीवो V30 सीरीज के डिवाइसेज से काफी अलग है। दिलचस्प बात यह है कि इसका डिजाइन आपको हाल में लॉन्च हुए Vivo Y200e 5G की तरह लगेगा। खासतौर से फोन का ब्लू कलर वेरिएंट बिल्कुल Y200e की तरह लगता है। कंपनी नए फोन को लाइट पर्पल शेड में भी लॉन्च करने वाली है। डिजाइन के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।

Vivo V40 SE (Photo: Gizmochina)

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह वही प्रोसेसर है, जो कंपनी Y200e में ऑफर करती है। वीवो का यह अपकमिंग फोन 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट या मैक्रो शॉट कैमरा हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹350 के TV चैनल फ्री, 12 से ज्यादा OTT का मजा, इंस्टॉलेशन के नहीं लगेंगे पैसे

फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के फीचर काफी हद तक वीवो Y200e जैसे लग रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन मार्केट में वीवो Y200e के रिब्रैंडेड वर्जन के तौर पर एंट्री कर सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 250 से 300 यूरो (करीब 20 से 30 हजार रुपये) के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें