Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo tops India smartphone market sales Oppo 2nd position top selling phone list Apple record 4 million shipments

Vivo ने खत्म की Xiaomi-Samsung की बादशाहत, भारत में बेचे सबसे ज्यादा फोन, देखें टॉप 5 फोन्स की लिस्ट

List of Top Selling Smartphone Brands: आईडीसी के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट 46 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया। वीवो ने लगातार तीसरी तिमाही में भी सबको पीछे छोड़ दिया। जबकि टॉप 10 ब्रांड्स में iQOO ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 02:06 PM
share Share

List of Top Selling Smartphone Brands: Vivo ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी धाक जमा ली है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में भारत में स्मार्टफोन मार्केट की ग्रोथ 6% हुई। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट 46 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया। वीवो ने लगातार तीसरी तिमाही में भी सबको पीछे छोड़ दिया। जबकि टॉप 10 ब्रांड्स में iQOO ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की। डिटेल में जानिए कौनसे ब्रांड की क्या पोजीशन रही:

भारत में इन 5 कंपनियों के बिके सबसे ज्यादा फोन

- Vivo ने स्मार्टफोन मार्केट में 15.8% की ग्रोथ दर्ज की, वीवो को यह कामयाबी Vivo की Y सीरीज, Vivo नई T3 और Vivo V40 मॉडल ने दिलवाई।

- वहीं Oppo 13.9 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा Oppo A3x, K12x और रेनो 12 सीरीज की सेल अच्छी हुई जिसके कारण कंपनी दूसरी पोजीशन पर रही। ₹16,000 से ₹35,000 के एंट्री-लेवल प्रीमियम सेगमेंट में 42% की ग्रोथ हुई और इस सेगमेंट में Oppo को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹5209 सस्ता हुआ Samsung का 50MP एंटी-शेक कैमरा, AI फीचर्स वाला 5G फोन
इन ब्रांड्स के बिके भारत में सबसे ज्यादा फोन्स

- सैमसंग 12.3 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गया, साल-दर-साल 19.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

- Realme, 15.1 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ चौथे स्थान को हासिल करने में सफल रहा।

- जबकि Xiaomi, 11.4 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ पांचवें स्थान पर फिसल गया।

- वहीं अन्य फोन्स की बात करें तो पोको ने 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ छठा स्थान हासिल किया, जबकि मोटोरोला 2.4% के मार्केट शेयर के साथ 7 स्थान पर रहा।

प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में दिखा Apple का दबदबा

प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार बढ़ रहा है इसी वजह से एप्पल ने अब तक की सबसे मजबूत तिमाही दर्ज की। एप्पल को 8.6 प्रतिशत का मार्केट शेयर मिला। प्रीमियम सेगमेंट जिसमें 50,000 रुपये से शुरू हो कर 68,000 रुपये तक फोन आते हैं, जिसमें Apple की हिस्सेदारी 71 प्रतिशत है। Apple ने इस तिमाही में अपनी सबसे बड़ी 40 लाख यूनिट की सेल दर्ज की, जिसमें iPhone-15 और iPhone-13 मॉडल्स टॉप पर रहे। जबकि Samsung का शेयर घटकर 19% रह गया। टॉप मॉडल्स में iPhone 15/13/14, Galaxy S23 और OnePlus 12 शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:₹25000 से कम में खरीदें 43 इंच के दमदार Smart TV, इन टॉप-3 मॉडल पर सबसे बड़ी छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें