Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo t4x 5g confirmed to get a 50mp ai rear camera check details

50MP एआई कैमरे के साथ आ रहा नया 5G वीवो फोन, 15 हजार से कम होगी कीमत, यह होगा खास

Vivo का सस्ता स्मार्टफोन Vivo T4X 5G भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 50 मेगापिक्सेल का AI रियर कैमरा होगा और यह AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे कई AI फीचर को सपोर्ट करेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
50MP एआई कैमरे के साथ आ रहा नया 5G वीवो फोन, 15 हजार से कम होगी कीमत, यह होगा खास

Vivo का सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo T4X 5G की। लॉन्च से पहले, धीरे-धीरे फोन की डिटेल्स सामने आ रही हैं। फोन की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। लिस्टिंग में कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि फोन सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा। अब मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में फोन की डिटेल्स का खुलासा किया है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं

Vivo T4X में मिलेगा दमदार कैमरा

मायस्मार्टप्राइस के अनुसार, वीवो T4X में 50 मेगापिक्सेल का AI रियर कैमरा होगा और यह AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे कई AI फीचर को सपोर्ट करेगा। हालांकि, कंपनी कैमरे में कौन सा सेंसर देगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि यह Vivo T3x की तरह डुअल रियर कैमरों के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:119 ऐप भारत में होंगे बैन, सरकार ने दिया आदेश, चीन-हांगकांग से जुड़े हैं तार

Vivo T4X के खास स्पेसिफिकेशन्स

यह भी पुष्टि की गई है कि T4X में मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी के साथ आएगा। टीवी और अन्य डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए फोन में एक IR ब्लास्टर भी होगा। पिछले लीक ने पुष्टि की है कि फोन प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू जैसे कलर्स में आएगा और इसमें डायनामिक लाइट होगी, जो अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग चमकेगी।

vivo t4x 5g

वीवो T4X में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट होने की भी पुष्टि की गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इसका AnTuTu स्कोर 7,28,000 से ज्यादा है, जबकि पुराने मॉडल यानी T3x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है। इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो इस सेगमेंट में पहली बार होगी। वीवो T4X के 15,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें