Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo t3 ultra featuring 50mp camera available with up to rupees 3000 discount in black friday sale

50MP के सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ 3 हजार रुपये सस्ता, ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर कैशबैक भी

50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाला वीवो T3 अल्ट्रा फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में बेस्ट डील में मिल रहा है। आप इसे 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह सेल 29 नवंबर तक चलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

शानदार सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo T3 Ultra आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाला यह फोन फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में बेस्ट डील में मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। 29 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप इसे 3 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 35,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Flipkart

वीवो T3 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1260x2800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

ये भी पढ़ें:रेडमी लाया दो नए फोन, मिलेगी 120W तक की चार्जिंग, कैमरा और प्रोसेसर भी जबर्दस्त

फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 80W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें