Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo s20 series will offer 6500mah battery and boe q10 oled display confirms company

Vivo S20 सीरीज के फोन मचाएंगे बवाल, मिलेगी 6500mAh की बैटरी, डिस्प्ले और डिजाइन भी धांसू

वीवो S20 सीरीज के फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। कंपनी इस सीरीज में दो नए फोन ऑफर करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नई सीरीज के डिजाइन को कन्फर्म कर दिया है। ये फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:42 PM
share Share

Vivo X200 सीरीज की ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो चुकी है। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo S20 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- वीवो S20 और S20 प्रो ऑफर कर सकती है। वीवो के ये नए फोन 28 नवंबर को मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से इस सीरीज के बारे में लीक रिपोर्ट आ रही थीं। इसी बीच अब कंपनी ने इस अपकमिंग सीरीज के डिजाइन को ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है।

मिलेगी BOE Q10 OLED स्क्रीन
कंपनी नई सीरीज के फोन्स में अडवांस्ड फोटोलिथोग्राफी टेक्नोलॉजी को यूज कर रही है, जिससे फोन के बैक पैनल पर आपको Phoenix Feather डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके अलावां कंपनी ने लाइट रिफ्लेक्शन ऐंगल को कंट्रोल करने कर भी खास ध्यान दिया है। कंपनी ने कन्फर्म किया कि इस फोन में यूजर्स को BOE Q10 OLED स्क्रीन मिलेगी।

Photo: Fone Arena

सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
प्रोसेसर के तौर पर S20 प्रो में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट देने वाली है। इस फोन में ऑफर किए जाने वाले कैमरा सेटअप में आपको एक पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के कैमरा सेटअप के साथ आपको ऑरा लाइट भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:8 हजार रुपये से कम में खरीदें 8GB तक की रैम वाले फोन, 21 नवंबर तक बंपर सेल

S20 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर
वीवो S20 में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6500mAh की होगी। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने यह भी कन्फर्म किया कि फोन की थिकनेस 7.19mm और वजन 180 ग्राम होगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले की बात करें, तो सर्टिफिकेशन्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2800x1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो S20 में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 देखने को मिलेगा ।

(Main Image: grandprix)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें