Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo s20 processor revealed ahead of launch in geekbench listing

Vivo ला रहा S सीरीज का एक और जबर्दस्त फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कैमरा भी धांसू

वीवो S20 इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन को गीकबेंच पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दे सकती है। फोन का सेल्फी कैमरा 50MP का हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 03:10 PM
share Share

वीवो अगले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में अपनी Vivo X200 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के बाद कंपनी अपने होम मार्केट यानी चीन में दो नए स्मार्टफोन- Vivo S20 और S20 Pro को लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक इस मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। फोन्स की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है।

इसी बीच S20 सीरीज के वनीला वेरिएंट यानी S20 को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर V2429A है। इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1222 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3417 पॉइंट मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार फोन में ऑफर किया जाने वाला प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 हो सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है वीवो का नया फोन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 16जीबी तक की रैम ऑफर कर सकती है। फोन की इंटरनल मेमरी 128जीबी से 1टीबी तक की हो सकती है। वीवो का यह अपकमिंग फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिल सकते हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन की बैटरी 6365mAh की हो सकती है, जिसे कंपनी 6500mAh की बैटरी बता कर प्रोमोट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:55 और 65 इंच वाले टीवी पर ₹10 हजार तक की छूट, मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा साउंड

फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में कंपनी वायरलेस चार्जिंग देगी या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें