Vivo के कैमरा स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपये की छूट, सस्ते में खरीदें ये दो धांसू मॉडल
वीवो ब्रैंड की T-सीरीज के स्मार्टफोन्स को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को प्राइस कट के बाद मिल रहा है। वे Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra को 2000 रुपये के प्राइस कट के बाद खरीद सकते हैं।
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपनी T-सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है और ग्राहकों को Vivo T3 Pro के अलावा Vivo T3 Ultra भी 2000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी की T-सीरीज के डिवाइसेज खूब पसंद किए जा रहे हैं और कैमरा से लेकर बिल्ड-क्वॉलिटी तक के मामले में ये दमदार हैं। आइए आपको इन डिवाइसेज की नई कीमत के बारे में बताते हैं।
Vivo T3 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को अब 22,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अब 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Vivo T3 Ultra के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट्स को क्रम से 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
ऐसे हैं Vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
अल्ट्रा मॉडल में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 17.22cm का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें 50MP सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी 5500mAh बैटरी को 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ऐसे हैं Vivo T3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
वीवो स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और इसमें 17.19 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें 4500nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है और फोन की 5500mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है और यह कई AI फीचर्स ऑफर करता है।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इन डिवाइसेज को तीन बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।