Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo 200MP telephoto camera 6000mAh battery Vivo X200 Series India Launch Teased Check Details

200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा Vivo का नया फोन, सामने आया टीज़र

Vivo X200 Series India Launch: वीवो भारत में Vivo X200 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। Vivo X200 सीरीज में Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल होने की उम्मीद है। X200 प्रो भारत में 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

Vivo X200 Series India Launch: वीवो भारत में Vivo X200 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Vivo X200 सीरीज जल्द ही भारत में आने वाली है। Vivo X200 सीरीज में Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 प्रोसेसर हो सकता है। उम्मीद है कि Vivo X200 के फोन 5,800mAh की बैटरी से लैस होगा, जबकि Vivo X200 Pro संभवतः 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:₹7999 में खरीदें 16GB रैम, 256GB ROM, 50MP AI कैमरे वाला फोन, फिर आई धाकड़ सेल

Vivo X200 सीरीज के कैमरा स्पेक्स

अपकमिंग वीवो X200 सीरीज स्मार्टफोन ZEISS इमेजिंग को स्पोर्ट करेंगे। यह पुष्टि की गई है कि X200 प्रो भारत में 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। दोनों डिवाइस पर टेलीफोटो कैमरा 20x तक हाइपरज़ूम, 10x तक मैक्रो, पोर्ट्रेट और नाइटस्केप को सपोर्ट करेगा। वीवो का कहना है कि फ्लैगशिप फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC और उन्नत वीवो V3+ इमेजिंग चिप से लैस होगी। दोनों स्मार्टफोन के 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप संभवतः ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा।

Vivo X200 के कलर वैरिएंट

इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, अपकमिंग वीवो एक्स200 सीरीज एक नए "नेचुरल ग्रीन" कलर ऑप्शन में आएगा। फोन टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक ऑप्शन में शामिल होगा।

Vivo X200 डिस्प्ले

वीवो एक्स200 में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जबकि प्रो वेरिएंट में थोड़ी बड़ी 6.78 इंच की स्क्रीन है। यह 1.5K OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और दोनों फोन पर 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। X200 सीरीज़ में शानदार अनुभव के लिए आकर्षक डिजाइन के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन कई नए एआई फीचर्स, एनिमेशन के साथ एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलेंगे।

ये भी पढ़ें:फोन को चार्ज करने की टेंशन खत्म, 7000mAh की बैटरी के साथ आ रहा Realme नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें