गजब का रिचार्ज, 350 से ज्यादा TV चैनल फ्री, साथ में 17 OTT और डेटा भी, कीमत ₹154 से शुरू
फ्री टीवी चैनल्स्स और ढेर सारे OTT चाहिए, वो भी बेहद कम कीमत में तो Vodafone Idea (Vi) के साथ आपके लिए तीन धांसू प्लान हैं। वीआई अपने ग्राहकों को तीन Vi MTV (Movies & TV) प्लान ऑफर कर रही है। लिस्ट
फ्री टीवी चैनल्स्स और ढेर सारे OTT चाहिए, वो भी बेहद कम कीमत में तो Vodafone Idea (Vi) के साथ आपके लिए तीन धांसू प्लान हैं। वीआई अपने ग्राहकों को तीन Vi MTV (Movies & TV) प्लान ऑफर कर रही है। वीआई की MTV सर्विस संभवतः केवल वीआई ग्राहकों के लिए है। यह वीआई का एक OTT (ओवर-द-टॉप) एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म है और वर्तमान में तीन प्लान्स के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। आपको जानकर हैरानी होगी की सबसे सस्ता प्लान मात्र 154 रुपये प्रति माह का है जबकि सबसे महंगा प्लान भी 250 रुपये से कम कीमत का है। सालाना वैलिडिटी वाले प्लान का कोई ऑप्शन नहीं है।
चलिए डिटेल में जानते हैं इन तीनों प्लान्स के बारे में सबकुछ..
पहला: सबसे सस्ता प्लान Vi MTV Lite है और इसकी कीमत सिर्फ 154 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में ग्राहकों को 350+ लाइव टीवी चैनल्स और 2GB मुफ्त डेटा मिलता है। यह केवल मोबाइल-ओनली प्लान है, और यह यूजर्स को 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें - जी5, सोनीलिव, फैनकोड, क्लिक, अतरंगी, उल्लू, मनोरमा मैक्स, चौपाल, प्लेफ्लिक्स, नम्माफ्लिक्स, डिस्ट्रो टीवी, शेमारू मी, हंगामा, यप्पटीवी, नेक्सजीटीवी, और पॉकेट फिल्म्स शामिल है।
दूसरा: इसके बाद Vi MTV Pro प्लान आता है, जिसकी कीमत 202 रुपये प्रति महीने है। इस प्लान में ग्राहकों को 350+ लाइव टीवी चैनल्स और 5GB मुफ्त डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक, टीवी और मोबाइल दोनों पर कंटेंट देख सकते हैं। इस प्लान के साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें - डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, फैनकोड, क्लिक, मनोरमा मैक्स, चौपाल, प्लेफ्लिक्स, नम्माफ्लिक्स, डिस्ट्रो टीवी, शेमारू मी, हंगामा, यप्पटीवी, नेक्सजीटीवी और पॉकेट फिल्म्स शामिल है।
तीसरा: इसके बाद Vi MTV Plus प्लान आता है, जिसकी कीमत 248 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में ग्राहकों को 350+ लाइव टीवी चैनल्सों के साथ 6GB डेटा मुफ्त मिलता है। इस प्लान के ग्राहक भी, टीवी और मोबाइल दोनों पर कंटेंट देख सकते हैं। इस प्लान के साथ 17 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें - डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव, फैनकोड, क्लिक, अतरंगी, उल्लू, मनोरमा मैक्स, चौपाल, प्लेफ्लिक्स, नम्माफ्लिक्स, डिस्ट्रो टीवी, शेमारू मी, हंगामा, यप्पटीवी, नेक्सजीटीवी और पॉकेट फिल्म्स शामिल है।
(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।