आ गया दुनिया का सबसे छोटा 5G फोन, इसमें 100MP कैमरा, 20min में होगा 90% चार्ज; कीमत भी कम
दुनिया के सबसे छोटे 5G फोन Unihertz Jelly Max ने किकस्टार्टर पर अपना क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू कर दिया है। फोन मात्र $199 (करीब 16,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।
कम्पैक्ट साइज का स्मार्टफोन चाहिए, वो भी 5G सपोर्ट के साथ तो आपके लिए अच्छी खबर है। दुनिया का सबसे छोटा 5G स्मार्टफोन बाजार में आ गया है। हम बात कर रहे हैं Unihertz Jelly Max की। इस समय जब अन्य कंपनियां बड़े डिस्प्ले वाले फोन पर फोकस कर रही हैं वहीं यूनिहर्ट्ज लीग से हटकर सबसे छोटा 5G फोन लेकर आई है। दिलचस्प बात यह है कि साइज में छोटा होने के बावजूद यह कई हैवी स्पेसिफिकेशन पैक करता है। इसमें 100 मेगापिक्सेल कैमरा, 12GB रैम के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चलिए डिटेल में नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर..
इतनी है कीमत
दुनिया के सबसे छोटे 5G फोन Unihertz Jelly Max ने किकस्टार्टर पर अपना क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू कर दिया है। फोन मात्र $199 (करीब 16,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। ध्यान रहें कि यह अर्ली बर्ड प्राइस है। ब्रांड इस साल अक्टूबर से जेली मैक्स की शिपिंग शुरू कर देगा।
फोन कई हैवी स्पेसिफिकेशन पैक करता है, चलिए स्पेक्स पर नजर डालते हैं:
5 इंच डिस्प्ले और ट्रांसपेरेंट बैक कवर
जेली मैक्स में 5.05 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो 720x1520 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी कैमरा रखने के लिए, डिस्प्ले के फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया गया है। साइज में छोटे होने के बावजूद, इसका वजन 180 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 128.7x62.7x16.3 एमएम मिमी है। यह iPhone 13 mini से भी छोटा है, जिसका डाइमेंशन 131.5x64.2x7.65 एमएम है। बेहतर ग्रिप के लिए इसमें कर्व्ड बैक कवर दिया गया है, जो हल्का सा ट्रांसपेरेंट भी है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
एनएफसी सपोर्ट, रिमोट की तरह काम करेगा
फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है और इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी और रिमोट कंट्रोल की तरह यूज करने के लिए इंफ्रारेड पोर्ट सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, पीछे की तरफ इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें एक मैक्स बटन है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।
हैवी रैम और शक्तिशाली प्रोसेसर
फोन में शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है। प्रोसेसर को 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ गेमिंग और ब्राउजिंग को संभालने के लिए पर्याप्त है। एक्यूरेट नेविगेशन के लिए फोन में जीपीएस समेत अन्य पॉजीशनिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
तगड़ी बैटरी, 20 मिनट में होगी 90% चार्ज
फोटोग्राफी के लिए, जेली मैक्स में पीछे की तरफ 100 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 20 मिनट की चार्जिंग में 90% तक चार्ज हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।