Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़uidai extends free online document upload facility for aadhaar update till 14th December 2024

UIDAI ने बढ़ाई फ्री में Aadhaar अपडेट करने की तारीख, अब इस दिन के बाद लगेंगे पैसे

आधार कार्ड के डीटेल्स को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। UIDAI ने इसे तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। UIDAI ने बताया कि फ्री ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड की सुविधा को 14 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 11:26 AM
share Share

आधार कार्ड के डीटेल्स को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। पहले ऐसा करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 थी, लेकिन अब Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने इसे तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। UIDAI ने X पोस्ट में बताया कि फ्री ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपलोड की सुविधा को 14 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल के लिए ही है।

आधार नंबर होल्डर्स को हर 10 साल में डॉक्युमेंट्स को अपडेट कर लेना चाहिए। आधार से जुड़े फ्रॉड्स से बचने के लिए जरूरी है कि इसे अपडेट रखा जाए। आधार एक यूनीक नंबर है और इसे हर नागरिक के बायोमेट्रिक्स से लिंक किया गया है। सही डेमोग्राफिक डीटेल के लिए आप राशन कार्ड, वोटर आईडी, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट या पासबुक जैसे डॉक्युमेंट को अपलोड कर सकते हैं।

आधार डीटेल को ऑनलाइन अपडेट करने इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो कर सकते हैं:-

1. सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

2. अब अपना आधार नंबर टाइप करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें।

3. प्रोफाइल पर डिस्प्ले हो रही आइडेंटिटी और अड्रेस को चेक करें।

4. 'I verify that the above details are correct' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. ड्रॉप डाउन मेन्यू से उस डॉक्युमेंट को सेलेक्ट करें जिसे आप आइडेंटिटी और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए जमा करना चाहते हैं।

6. इसके बाद आपको सेलेक्ट किए गए डॉक्युमेंट को अपलोड करना है।

7. सारी जानकारी को एक बार चेक करके आधार डीटेल्स को अपडेट करने के लिए सबमिट कर दें।

8. इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को ट्रैकिंग के लिए सेव कर लें।

ये भी पढ़े:OTT, DTH और हाई-स्पीड इंटरनेट वाले धांसू प्लान, अनलमिटेड डेटा और कॉलिंग भी

आमतौर पर डीटेल अपडेट करने के लिए 50 रुपये लगते हैं, लेकिन 14 दिसंबर तक आप यह फ्री में कर सकते हैं। आधार से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते है। आप चाहें, तो help@uidai.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

(Photo: HT Tech)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें