Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Truke launched new Buds Echo earbuds under 1300 rupees here are the details

आए बेहतरीन ऑडियो का मजा देने वाले नए इयरबड्स, कीमत 1300 रुपये से भी कम

भारतीय मार्केट में Truke ने अपने इयरबड्स Buds Echo नाम से लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 1500 रुपये से कम रखी गई है और इन्हें खास डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
आए बेहतरीन ऑडियो का मजा देने वाले नए इयरबड्स, कीमत 1300 रुपये से भी कम

लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड Truke की ओर से भारतीय मार्केट में नए वायरलेस इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। नए Truke Buds Echo में 24-bit स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है और 13mm टाइटेनियम ऑडियो ड्राइवर मिलते हैं। इस डिवाइस की भारतीय मार्केट में सेल इसी महीने शुरू हो जाएगी और ब्रैंड बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस देने का वादा कर रहा है।

नए इयरबड्स में पर्ल इसेंस वाला फिनिश दिया गया है और ट्रांसपैरेंट केस डिजाइन मिलता है। कंपनी ने बड्स में भी स्लीक और कंटेंपरेरी डिजाइन दिया है। Buds Echo की भारतीय मार्केट में सेल 18 फरवरी से शुरू होगी और इन्हें Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के अलावा कंपनी वेबसाइट Truke.in से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:₹1000 से कम में बेस्ट इयरबड्स की तलाश? इन ब्रैंडेड मॉडल्स पर सबसे तगड़ी छूट

मिलेगा बेहतर डायनमिक रेंज का फायदा

कंपनी का दावा है कि 24-bit लॉसलेस स्पेशल ऑडियो के साथ नए Buds Echo से बाकी 16-bit ऑडियो प्रोडक्ट्स के मुकाबले कहीं बेहतर डायनमिक रेंज और बेहतर ऑडियो क्लैरिटी का फायदा मिलेगा। स्पेशल आस्पेक्ट के चलते यूजर्स तो थ्री-डायमेंशनल म्यूजिक लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

म्यूजिक सुनने से लेकर वीडियोज देखने तक ये इयरबड्स शानदार ऑडियो अनुभव का वादा करते हैं। साथ ही इनमें गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी और कॉलिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड दिया गया है।

ये भी पढ़ें:एक इयरबड्स से कम आने लगी है आवाज? फेंकने से पहले आजमाएं ये कमाल ट्रिक

इतनी है नए इयरबड्स की कीमत

Truke Buds Echo को भारतीय मार्केट में 1,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन अर्ली कस्टमर्स को इसे 1,299 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। केवल 18 फरवरी को इस ऑफर का फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें