Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़toxic panda trojan malware is new threat for android device and users bank account

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर बड़ा खतरा, बैंक अकाउंट खाली होने का भी डर, ToxicPanda ने बढ़ाई टेंशन

ऐंड्रॉयड यूजर्स और उनके बैंक अकाउंट के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे का नाम ToxicPanda है। यह खतरनाक ट्रोजन मैलवेयर आसानी से बैंकिंग सिक्योरिटी को बाइपास करके यूजर एक बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 04:58 PM
share Share

ऐंड्रॉयड डिवाइस और यूजर्स के बैंक अकाउंट के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे का नाम ToxicPanda है। यह एक नया मैलवेयर है, जो तेजी से ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में फैल रहा है। यह सोफिस्टिकेटेड ट्रोजन मैलवेयर कथित तौर पर गूगल क्रोम और बैंकिंग ऐप के रूप में डिवाइसेज में एंट्री करता है। यह खतरनाक ट्रोजन मैलवेयर आसानी से बैंकिंग सिक्योरिटी को बाइपास करके यूजर एक बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

साइबर क्रिमिनल पता कर लेतें हैं ओटीपी
साइबर सिक्योरिटी फर्म Cleafy Threat Intelligence की टीम यूरोप और लैटिन अमेरिका में अब तक 1500 से ज्यादा डिवाइस इस मैलवेयर से इंफेक्टेड हो चुके हैं। रिसर्चर्स की मानें, तो टॉक्सिक पांडा फाइनेंशियल फोकस्ड ट्रोजन है, जिसे TgToxic नाम की मैलवेयर फैमिली से तैयार किया गया है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि साइबर क्रिमिनल इस ट्रोजन की मदद से ऐंड्रॉयड डिवाइस के ऐक्सेसिबिलिटी फीचर्स को हैक करके ओटीपी जान लेते हैं। साथ ही इस ट्रोजन के जरिए डिवाइस में कई फंक्शनल गड़बड़ी भी की जा सकती है।

मैलवेयर को पहचानना काफी मुश्किल
चिंता की बात यह है कि टॉक्सिक पांडा गूगल क्रोम और दूसरे पॉप्युलर ऐप जैसा दिखता है और इसे पहचानना काफी मुश्किल होता है। इतना ही नहीं यह मैलवेयर चुपके से यूजर के बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर लेता है और यूजर को पासबुक देखने पर ही इसका पता चलेगा। हैकर न्यूज को क्लीफी के रिसर्चर्स ने बताया कि टॉक्सिक पांडा ऑन-डिवाइस फ्रॉड (ODF) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अकाउंट को टेकओवर करता है। इस मैलवेयर से सबसे ज्यादा इटली के यूजर्स को नुकसान पहुंचा है। इटली के अलावा पोर्तुगाल, हॉन्ग कॉन्ग, स्पेन और पेरू के यूजर्स भी इस मैलवेयर की चपेट में हैं।

ये भी पढ़ें:वनप्लस 13R जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर, इतनी हो सकती है कीमत

इन बातों का रखें ध्यान
1- ऐंड्रॉयड फोन में हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर जैसे गूगल प्ले स्टोर या गैलेक्सी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें। अनऑफिशियल थर्ड-पार्टी साइट्स से ऐप डाउनलोड करना मैलवेयर अटैक के खतरे को काफी बढ़ा देता है।

2- फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना न भूलें। साथ ही कंपनी का लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी डिवाइस में इंस्टॉल करें।

3- अपने बैंक अकाउंट में हो रहे ट्रांजैक्शन पर नजर रखें।

(Photo: bleeping computer)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें