Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top five tablet under rs 15k at amazon list includes samsung redmi honor

Tablet खरीदने का है प्लान, 15 हजार से कम में मिल रहे ये पांच मॉडल, लिस्ट में सैमसंग, ऑनर और रेडमी भी

Tablet खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट 15 हजार रुपये से कम है, तो यहां हम आपको पांच धांसू टैबलेट डील्स के बारे में बता रहे हैं। ये सभी टैब अमेजन पर 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन स्टडी या फिर बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखने के लिए टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको पांच धांसू टैबलेट डील्स के बारे में बता रहे हैं। इन सभी टैब की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा...

Tablet खरीदने का है प्लान, 15 हजार से कम में मिल रहे ये पांच मॉडल, लिस्ट में सैमसंग, ऑनर और रेडमी भी

Acer Iconia Tablet iM9

यह टैबलेट अमेजन पर 13,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इस टैब में 8.7 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक हीलियो P22T प्रोसेसर, Wi-Fi5 + 4G LTE का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:20 हजार से कम में पांच 43 इंच Smart TV, लिस्ट में सबसे सस्ता ₹13,299 का

HONOR Pad X8A

यह टैबलेट अमेजन पर 13,520 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इस टैब में 11 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज, क्वाड स्पीकर्स, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8300 एमएएच बैटरी मिलती है।

Redmi Pad SE

यह टैबलेट अमेजन पर 14,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इस टैब में 11 इंच डिस्प्ले, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, डोल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर्स, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8000 एमएएच बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में चाहिए 5G फोन, तो यह पांच मॉडल हैं बेस्ट, देखें लिस्ट

Samsung Galaxy Tab A9

यह टैबलेट अमेजन पर 12,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इस टैब में 11 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, डोल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर्स, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और 5100 एमएएच बैटरी के मिलती है।

HONOR Pad X8a Kids Edition

यह टैबलेट अमेजन पर 13,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इस टैब में 11 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज, क्वाड स्पीकर्स, किड्स प्रोटेक्टिव केस, किड्स पेंटिंग फीचर, पैरेंटल गाइडेंस और 8300 एमएएच बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें