Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top five jio broadband plans with free netflix along with tv channels and free calls

फ्री Netflix वाले 5 धांसू ब्रॉडबैंड प्लान, सभी में 550 TV चैनल और मुफ्त कॉलिंग भी

आज हम आपको JioFiber के ऐसे सभी Broadband प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इन सभी प्लान्स को 3/6/12 महीने के लिए लिया जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 March 2024 05:37 PM
share Share

ऐसा Broadband प्लान तलाश रहे हैं, जिसमें तेज स्पीड इंटरनेट स्पीड के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल जाए, तो जियो के पास ऐसे ढेर सारे कई ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं। आज हम आपको जियो के ऐसे सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इन सभी प्लान्स को 3/6/12 महीने के लिए लिया जा सकता है। इन प्लान्स में OTT और टीवी चैनल्स देखने के लिए ग्राहकों को जियो सेट-टॉप-बॉक्स भी मिलता है। देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट

1,199 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा (3300GB) मिलता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 550+ टीवी चैनल्स मिलते हैं। इस प्लान में 16 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं, जिसमें Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar के साथ-साथ Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON और ETV Win(Via JioTv+) शामिल हैं।

1,499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा (3300GB) मिलता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में 550+ टीवी चैनल्स भी मिलते हैं। इस प्लान में 16 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं, जिसमें Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar के साथ-साथ Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON और ETV Win(Via JioTv+) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹1 ज्यादा में एयरटेल दे रहा 84GB डेटा और 15+ OTT, साथ कॉल और SMS भी

2,499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 500Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा (3300GB) मिलता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ में 550+ टीवी चैनल्स मिलते हैं। इस प्लान में 16 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं, जिसमें Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar के साथ-साथ Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON और ETV Win(Via JioTv+) शामिल हैं।

3,999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा (3300GB) मिलता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ में 550+ टीवी चैनल्स मिलते हैं। इस प्लान में भी 16 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं, जिसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar के साथ-साथ Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON और ETV Win(Via JioTv+) शामिल हैं।

8,499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 1Gbps की स्पीड के साथ 6600GB मिलता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ में 550+ टीवी चैनल्स मिलते हैं। इस प्लान में भी 16 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं, जिसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar के साथ-साथ Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, EPICON और ETV Win(Via JioTv+) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इस फोन से बिना नेटवर्क पर पाएंगे कॉल और मैसेज, 100W चार्जिंग और कैमरा भी तगड़ा

(नोट- ऊपर बताए प्लान्स की कीमतों में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं किया है लेकिन याद रहें कि फाइनल बिल में GST जुड़कर आएगा। कॉलिंग के लिए, ग्राहकों को लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। इन सभी प्लान्स को आप 3/6/12 महीने के लिए खरीद सकते हैं।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें