50MP के फ्रंट कैमरा वाले सैमसंग, मोटोरोला और वीवो के धांसू फोन, मिलेगी 125W तक की चार्जिंग
यहां हम आपको सैमसंग, वीवो और मोटोरोला के उन शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बेहतरीन फ्रंट कैमरा के साथ इन डिवाइसेज में आपको कमाल का रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा।
शानदार सेल्फी क्लिक करने के लिए बेस्ट फ्रंट कैमरे वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको सैमसंग, वीवो और मोटोरोला के उन शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बेहतरीन फ्रंट कैमरा के साथ इन डिवाइसेज में कमाल का रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। कैमरा के अलावा इन डिवाइसेज में आपको दमदार प्रोसेसर और तगड़ा डिस्प्ले भी मिलेगा। इन फोन्स में 125 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स के बारे में।
मोटोरोला एज 50 प्रो 5G
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 35,999 रुपये है। कंपनी इस फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। वहीं, फोन के रियर में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है, जो 125W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 25,999 रुपये का मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो ऐंगल कैमरा दे रही है। फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वीवो V40 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 35,080 रुपये है। इस फोन में कंपनी ZEISS का 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के OIS मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा लगा है। प्रोसेसर के तौर पर इस फो में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में आपको अल्ट्रास्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: stuff india)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।